शिक्षकों व कर्मियों की मनमानी रोकने के लिए अब होगी बायोमीट्रिक हाजिरी
UP: बस्ती मंडल के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने तथा शिक्षक व कर्मियों की मनमानी रोकने के लिए अब शिक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी होगी। यही नहीं कर्मियों व शिक्षकों का ब्योरा भी ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।
यह निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को दिया है। इसके लिए जेडी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी किया है। मंडल में 147 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं। इसमें बस्ती में 70, संतकबीरनगर में 34 और सिद्घार्थनगर में 43 विद्यालय हैं।हालांकि यह व्यवस्था 2016 से लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन शिक्षकों के विरोध के कारण सात वर्ष बाद भी सफल नहीं हो पा रहा है। 27 फरवरी को शिक्षा निदेशक ने डॉ. महेंद्र देव ने फिर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था लागू कराने के लिए निर्देश दिए हैं।