Basti News: लोन दिलाने के बहाने लेता था आधार कार्ड, पेनकार्ड, फिर 2500 रुपए में साइबर ठगों को बेचता था आपकी जानकारी
बस्ती : जनपद के दुबौलिया पुलिस को 13 अलग-अलग तहरीर मिली है. जिसके अनुसार, एक व्यक्ति गांव-गांव घूमकर लोन देने की बात बोल रहा है और लोगों से उनके जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नम्बर ले रहा है. लेकिन वो लोगों को लोन नहीं दे रहा है. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल से सम्पर्क किया तब जाकर पूरा मामला सामने आया.
More Read: Basti News: तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फटा, 3 की मौत 6 गंभीर
गिरफ्तार अभियुक्त अंकित सिंह ने बताया कि उसके गिरोह का सरगना उसके मामा हैं. जो जनपद अम्बेडकर नगर में रहता है, वो गांव-गांव जाता है लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनका आधार, पैन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर उनका डिटेल्स लेकर मौके पर ही मार्को मशीन पर अंगुठा लगवाकर मोबाइल में पहले से मौजूद भिन्न भिन्न बैंको के एप्स के माध्यम से उनका खाता खोल लेता था.
इन खातों में हमारे पास पहले से मौजूद एक्टिव सिम को लिंक मोबाइल के रूप में एड कर लेता था. जिससे कोई भी विवरण खाता धारकों के पास न जा सके. खाते का डिटेल्स मैं अपने मामा रजनीश प्रताप सिंह को दे देता था. जिसके बदले प्रति खाता मुझे 2500 रुपए तक मिल जाता था और फिर मेरे मामा द्वारा उस बैंक अकाउंट को साइबर अपराधियों को मुंह बोले रकम में बेच दिया जाता है. जिसका इस्तेमाल साइबर अपराधी लोगों के ठगी के पैसे के लेन देन में करते थे.
More Read:शर्मनाक:सहारनपुर में पिता ने दोस्त से करवाया बेटी का बलात्कार, मां ने भी दिया साथ, दोनों गिरफ्तार
एएसपी बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त अम्बेडकर नगर का निवासी है. अंबेडकर नगर के रहने वाले उसके मामा उसके गिरोह के मुख्य सरगना हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से फीनो बैंक, फेडरल बैंक व बैंक आफ बड़ौदा के लगभग 200 खाते प्राप्त हुए हैं. जिनकी जानकारी सम्बन्धित बैंको को दे दी गई है, अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
More Read:
UP: टॉफी दिलाने के बहाने चार साल की मासूम से दरिंदगी, 30 साल का भट्ठा मजदूर बना हैवान
Chitrakoot: इंस्टाग्राम पर लड़के के साथ देखा वीडियो, सनकी पिता ने मां-बेटी को गोली से उड़ाया
UP: बस्ती राजभवन बनेगा हेरिटेज, राजा भैया का है ससुराल