उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के कलंदरनगर गांव में 18 वर्षीय युवती का कमरे में फंदे से लटका शव पाया गया। कमरे के बाहर ताला लगा था। दीवार के एक तरफ बड़ी खिड़की का फ्रेम है लेकिन उसमें ग्रिल नहीं लगी है। माना जा रहा है कि उसी खिड़की के रास्ते युवती ने अंदर जाकर फंदा लगाया। घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां संदीपा का कहना है कि घर पर तीन भैंस पाल रखी है। जिसे चारा खिलाने के लिए कहने पर पूजा नाराज हो गई थी। आपको बता दें कि कलंदरनगर निवासी फूलचंद्र चौधरी दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। घर पर उनकी पत्नी संदीपा बच्चों को लेकर रहती हैं। संदीपा के अनुसार उनकी 18 वर्षीय पुत्री पूजा चौधरी मंगलवार को दोपहर भोजन करने के बाद घर में काम करने लगी। संदीपा अपनी छोटी बेटी मनीषा के साथ खेत में पशुओं के लिए चारा लेने चली गई।
बेटा विशाल स्कूल चला गया था। दोपहर करीब एक बजे जब विशाल स्कूल से घर खाना खाने आया तो बहन को न देख खेत में जाकर मां से सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग पूजा को ढूंढने लगे।काफी देर बाद पूजा की मां संदीपा जब अपनी देवरानी के कमरे में लगे ताले को खोला तो अंदर बेटी को बांस में दुपट्टे के सहारे लटका देखा।
More Read:Basti News: तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फटा, 3 की मौत 6 गंभीर
थाना प्रभारी सोनहा रविंद्र सिंह व चौकी प्रभारी असनहरा मनीष जयसवाल ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा सोनहा पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिर्पोट और छानबीन के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
More Read:
UP: टॉफी दिलाने के बहाने चार साल की मासूम से दरिंदगी, 30 साल का भट्ठा मजदूर बना हैवान
बस्ती: सरसों के खेत में मिली थी महिला की लाश ; कातिल अभियुक्त 24 घंटे के अन्दर हुआ गिरफ्तार; जानिए