Basti News: कूड़ा चलाते समय हुआ विस्फोट, चौकी प्रभारी व आरक्षी झुलसे
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सनसनीखेज खबर सामने आयी है। जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के उमरिया पुलिस चौकी के बगल में कूड़े के ढेर को जलाते समय अचानक उसमें विस्फोट हो गया, जिससे मौके पर चौकी प्रभारी संजय कुमार यादव और आरक्षी रविकांत झुलस गए।
चौकी प्रभारी का हाथ झुलस गया जबकि आरक्षी के चेहरा व दोनों हाथ झुलस गए हैं। दोनों को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया है।जहां इलाज चल रहा है। हालत सामान्य बताई जा रही है।
More Read;40 लाख की फॉर्च्यूनर कार में लगी आग,बन गई राख का ढेर, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान
पुलिस चौकी के आसपास काफी पेड़ हैं, जिनकी पत्तियां इकट्ठा करके जलाई जा रही थीं। उन्हीं पत्तियों और कूड़ा करकट के बीच स्प्रे का फेंका हुआ डिब्बा भी था। माना जा रहा है कि उस डिब्बे में कुछ रसायन बचा रह गया था। जिसमें विस्फोट हुआ। थाने से जारी विज्ञप्ति में भी यही बताया गया है कि कूड़े-करकट में बॉडी स्प्रे का डिब्बा पड़ा हुआ था।
More Read: गाजियाबाद में गजब का चोर! चोरी के पैसों से करता था गांव का विकास, कराता था गरीब लड़कियों का शादी
उमरिया चौकी प्रभारी संजय, चौकी के आरक्षियों के साथ सफाई कर इकट्ठे कूड़े को चौकी के बगल में जला रहे थे। आग लगाने के लगभग 30 सेकेंड बाद ही अचानक उसमें विस्फोट हो गया। ऐसे में कूड़े के पास खड़े चौकी प्रभारी व आरक्षी झुलस गए। पुलिस की मानें तो कूड़े में फेंके गए परफ्यूम का डिब्बा फटने से विस्फोट हुआ।
More Read:
UP: बस्ती राजभवन बनेगा हेरिटेज, राजा भैया का है ससुराल
Basti News: बस्ती में गैर इरादतन हत्या के फरार आरोपी के घर की हुई कुर्की
Noida Road Accident: बस और मर्सिडीज की जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे; कई घायल
पक्षी विहार से लापता सारस 12 किमी. दूर मिला; सियासी बयानबाजी के बीच मिल गया सारस , जानिए
Basti News: शहीद दिवस पर 15 लोगों ने रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि