Basti News: सरयू नदी की सोती में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के बस्ती में दुबौलिया थाना क्षेत्र के बाबा राम निहालदास कुटी उमरिया के बगल में रिंग बांध के नीचे नाले में 22 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।
ये भी पढ़ें: चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने
दुबौलिया थाना क्षेत्र के कनघुसरा गांव के पास सरयू नदी की सूख चुकी सोती में युवक का शव मिला। जिसकी पहचान उसी गांव के विकास उर्फ विक्की (20) पुत्र स्वर्गीय लालजी निवासी के रूप में पहचान की गई।मृतक अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। वह जींस की हाफ पैंट्स पहने हुए था, जिसमें उसकी मोबाइल और कुछ रूपये भी मिले हैं। शरीर पर प्रथम दृष्टया कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं है। इससे मौत का रहस्य गहरा गया है।
ये भी पढ़ें: दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी
युवक का शव घर से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर मिला है, मृतक के परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक के बड़े भाई महेश ने बताया कि छोटा भाई विकास खेती का कार्य करता था। ट्रैक्टर चलाने के साथ सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था।
ये भी पढ़ें: Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या! FIR दर्ज
वह मंगलवार की रात में 8 बजे से घर से लापता था। फोन लगाने पर रिसीव नहीं हो रहा था। सुबह घर से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर रिंग बांध के नीचे नाले में शव मिला है। उसके पास ही मोबाइल पड़ा था। भाई ने हत्या की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया विनय पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें;
UP News: छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा
बस्ती में दर्दनाक हादसा, दो बाइक की भिड़ंत के बाद गिरे लोगों पर चढ़ गया ट्रक, 3 की मौके पर मौत
किस देश से आती हैं आईपीएल की चीयरलीडर्स, कितनी होती है इनकी सैलरी; जानिए सबकुछ