वाल्टरगंज पुलिस ने गैंगस्टर के घर पर डुग्गी-मुनादी कराकर चस्पाया नोटिस
बस्ती। जिले की वाल्टरगंज पुलिस ने गैंगस्टर के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया। न्यायालय चतुर्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश/विशेष न्यायालय गैंगस्टर एक्ट ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत वांछित पुरानी थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी निवासी दिनेश उर्फ भल्लू के खिलाफ डुग्गी मुनादी व नोटिस चस्पा करने के आदेश दिए थे।
आदेश के क्रम में पुलिस ने गांव में डुग्गी-मुनादी कराकर आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश के क्रम में दिनेश उर्फ भल्लू के खिलाफ 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। नोटिस चस्पा कर गांव में डुग्गी-मुनादी कराई गई।
Tags
BASTI NEWS