बस्ती पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 90 लाख रुपए के अवैध कफ सीरप किए बरामद
उत्तर प्रदेश में जनपद बस्ती के हरैया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रात्रि में गजानन ढाबा पर ट्रक संख्या UP90T1890 के ड्राइवर व उसमे बैठे दो लोग हरैया पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर भाग गय़े । ट्रक की जांच की गई तो प्याज के बोरो के नीचे गत्ते में कुछ दवा की शीशी दिखाई दी, जिसपर ड्रग्स इस्पेक्टर बस्ती एवं सिद्धार्थनगर की निगरानी में PHESEDYL कफ सिरप का 9752 शीशी व ESKUF कफ सिरप का 247 गत्ते में 39995 शीशी सम्पूर्ण योग 49747 शीशी बरामद कर थाना हरैया पर मुकदमा NDPS ACT व धारा औषधिय एवं सौदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 बनाम वाहन स्वामी लालमन प्रताप सिंह पुत्र राजासिंह निवासी अमन शहीद जिला हमीरपुर व दो अन्य के विरुद्ध पंजीकृत कर ट्रक को MV ACT में सीज किया गया । बताया जा रहा है कि एक ट्रक हिमाचल प्रदेश से बिहार जा रहा था।
देखें वीडियो वाइट अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती:
नारकोटिक्स ड्रग है कफ सीरप
रजिस्टर अरविंद कुमार ने बताया कि गत्तों में हिमाचल प्रदेश में बना फेसिडिल व एसफ सीरप भरा है, इसकी कुल कीमत 90.13 लाख रुपए है, दवा में प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट मिला होने के कारण यह नारकोटिक्स दवाओं की श्रेणी में आता है नशे के रूप में भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है मौके पर कोई बिल बाउचर नहीं मिला है इसलिए शीश की कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह, महिला निरीक्षक अनीता यादव थाना हरैया, व0उ0नि0 सुरपति त्रिपाठी, उ0नि0 मनोज कुमार दुबे, हे0का0 रामेश्वर पाण्डेय व का0 विश्वजीत विश्वकर्मा थाना हरैया जनपद बस्ती शामिल रहे।
More Read;
बस्ती में दर्दनाक हादसा, दो बाइक की भिड़ंत के बाद गिरे लोगों पर चढ़ गया ट्रक, 3 की मौके पर मौत
Basti News: सरयू नदी की सोती में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
UP: पत्नी ने मंगाया गोश्त, न लाने पर बढ़ा झगड़ा, पति ने बच्चों के सामने काटा महिला का....
अतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज को मिली Y कैटेगरी सिक्योरिटी, जानें क्यों?
प्रेमिका से मिलने गए युवक को प्रेमिका के परिजनों ने की कुटाई; मौत