इस रिजल्ट में इंटर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों वर्गों में छात्राओं ने बाजी मारी है...
Bihar Board Topper 2023:बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की. विज्ञान संकाय में खगड़िया की रहने वाली आयुषी नंदन ने टॉप किया है. आयुषी को 94.8 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं. वह आर लाल कॉलेज की छात्र है. परीक्षा में टॉप करने के बाद आयुषी बेहद खुश हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा की मैं बहुत खुश हूं. मुझे उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि टॉप करने वाले हैं.
More Read:अमेरिका में लग्जरी जिंदगी जीने वाला वो शातिर चोर! जिसने भारत से हजारों एंटीक चुराए
माता पिता ने बेटी को तिलक लगा कर आरती उतारी और मिठाई खिलाई. इस दौरान आयुषी को बधाई देने के लिए लगातार फोन भी आ रहे थे. आयुषी के चेहरे पर जो मुस्कान थी वह रुक नहीं रहे थी. इस बार सभी विषयों में लड़कियां बाज़ी मारी है. चाहे विज्ञानं हो वाणिज्य हो या कला तीनो संकायों में लड़कियां पहले स्थान पर हैं. इसके लिए शिक्षा मंत्री ने लड़कियों और उनके अविभावकों को विशेष रूप से बधाई भी दी है. आयुषी के पिता का नाम सर्वेश कुमार सुमन है जो दूध का कुटीर उद्योग चलाते हैं, वहीं आयुषी की मां का नाम अमीषा कुमारी है जो घरेलू महिला हैं.
More Read:IAS IPS Village: उत्तर प्रदेश का अजूबा गांव जो पैदा करता है IAS, IPS; 75 परिवार, 47 अफसर
आयुषी की पढ़ाई घर पर ही हुई है. तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी आयुषी है और दो भाई छोटे हैं. वहीं आयुषी दसवीं की परीक्षा में भी बिहार के टॉप टेन में आई थी और खगड़िया की टॉपर बनी थी. आगे भी वो अपने परिवार सहित गांव सहित खगड़िया का नाम रोशन करना चाहती है.
More Read:Success Story: साहब ने सिपाही को भेजा चाय लेने, वापिस लौटा SDM बनकर, फिर हुआ कुछ ऐसा...
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सभी छात्रों को बधाई दी. टॉपर को एक लाख रुपये, लैपटॉप और एक ई रीडर बुक दिय़ा जाएगा. इसके अलावा नालंदा के हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे जो कि आरपीएस कॉलेज के छात्र हैं जबकि दूसरे ही स्थान पर मार्क्स के साथ औरंगाबाद के शुभम ने हासिल किया है जो कि प्लस टू अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं.
Bihar Board 12th Science Toppers list 2023: 12वीं साइंस टॉपर्स की लिस्ट
आयुषी नंदन 500 में से 474 अंक के साथ टॉप, दूसरे स्थान पर हिमांशु कुमार - 472 अंक, तीसरे पर शुभम चौरसिया - 472 अंक, चौथे पर अदिति कुमारी - 471 अंक, पांचवे पर रमा भारती - - 469 अंक, छठे पर पीयूष कुमार - 468 अंक, सातवें पर अभिषेक राय - 468 अंक, आठवें पर तनु कुमारी - 468 अंक और नवें पर रूचिका राज - 466 अंक के साथ शामिल हैं।
More Read:
Naatu Naatu Song: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग