उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक-11.02.2023 को गुमशुदा हुए रहमतुल्ला पुत्र अब्दुल रउफ निवासी ग्राम भुवनी थाना लालगंज बस्ती को दिनांक-27.02.2023 की रात्रि में समय करीब 21:00 बजे थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत NH-28 से सकुशल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया |
पूछताछ के दौरान गुड़ व्यवसई रहमतुल्ला पुत्र अब्दुल रउफ द्वारा बताया गया कि मैंने अपने गांव के आस-पास के लोगों से कुछ नगद व गन्ना क्रेसर हेतु रुपये 10,000,00/- (दस लाख रुपये) उधार लिया हूँ, जिनके द्वारा पैसे मांगे जाने पर मैं परेशान हो गया था क्योंकि मैं उनके पैसे वापस देने का कोई हिसाब-किताब नहीं बना पा रहा था, जिसके कारण दिनांक-11.02.2023 को समय करीब 08:30 बजे मैं घर पर यह बताकर कि किसी को लेने के लिए एयरपोर्ट जा रहा हूं।
अपने स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी-62-R-2999 को लेकर घर से निकलकर टेनिया चौराहा जनपद संतकबीर नगर (उ0प्र0) पहुंच गया, जहां 4-5 घंटा रहने के उपरांत अपना मोबाइल व सीम तोड़कर फेंक दिया और वहां से शाम को निकल कर फुटहिया चौक आकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ा करके बस से कानपुर चला गया ।
मैं कानपुर शहर, रेलवे स्टेशन व कई ढाबों पर बीच का समय रहा और पास के पैसे के ख़त्म होने पर घबराकर कल दिनांक-27.02.2023 को कानपुर से बस पकड़कर कप्तानगंज आ गया जहां बस से उतर करके एक ठेला वाले के मोबाइल से अपने लड़के सरफराज से बात किया जिसके द्वारा थाना लालगंज पुलिस को सूचना दिया गया, जिनके द्वारा मुझे थाना लालगंज पर लाकर मुझे मेरे परिजनों को सुपुर्द किया गया |
मुझे किसी द्वारा अपहृत या अन्य कोई शारीरिक/ मानसिक आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचाया गया है । मैं केवल उधार का पैसा करीब रुपये 10,000,00/- (दस लाख रुपये) देना ना पड़े यही सोचकर घर से भाग गया था ।
गुमशुदा को बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी महसो उ0नि0 श्री सूर्यभान यादव थाना लालगंज जनपद बस्ती ।हे0का0 विजय कुमार, का0 उधम सिंह, का0ऋषि कपूर थाना लालगंज जनपद बस्ती , शामिल रहें।