एमपी के सिंगरौली में नशेड़ी पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने उसकी वीभत्स तरीके से हत्या कर दी। पत्नी ने पति के खाने में नींद की 20 गोलियां मिला दीं। जब वह सो गया तो कुल्हाड़ी से पहले उसके गर्दन पर वार किया। फिर प्राइवेट पार्ट को काट डाला। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक महिला ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने पति का गुप्तांग काटकर हत्या कर दी. बीरेंद्र गुर्जर नाम के शख्स की पांच बार शादी हो चुकी थी और उसे मारने वाली कंचन गुर्जर नाम की महिला उसकी पांचवीं पत्नी थी. पुलिस को मृतक का शव 21 फरवरी को मिला था. पुलिस ने कहा कि उसके गले और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे.
मृतक की पांचवीं पत्नी थी आरोपी महिला...
पुलिस के मुताबिक कंचन मृतक की पांचवीं पत्नी थी। बीरेंद्र की प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी चार पत्नियां उसे छोड़ चुकी थीं। तब उसने कंचन से शादी की थी। कंचन भी उसकी प्रताड़ना से इतनी तंग आ गई कि उसकी जान लेने का फैसला कर लिया।
पूछताछ के दौरान कंचन ने खुलासा किया कि उसने 21 फरवरी की रात अपने पति के खाने में नींद की 20 गोलियां मिलाई. उसने कहा कि उसने पहले अपने पति पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और फिर धारदार हथियार से उसका गुप्तांग काटकर उसकी हत्या कर दी. अपराध करने के बाद कंचन ने अपने पति के शव को कपड़े में लपेट कर सड़क के किनारे फेंक दिया. इतना ही नहीं आरोपी महिला ने सबूत मिटाने के लिए मृतक के कपड़े और चप्पल भी जला दी.
आरोपी महिला से पूछताछ में 4 और पत्नियों का पता चला...
एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि 21 फरवरी को एक शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव देखा और जांच शुरू की। चोट के निशान देखने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। जांच में पता चला कि पत्नी ने ही पति की हत्या की है। आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि पति की पहले से 4 पत्नियां थीं, जो प्रताड़ना से परेशान होकर भाग गईं। वह पांचवीं पत्नी कंचन से भी मारपीट करता, बच्चों को भी मारता था।
हालांकि कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि कंचन ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने मृतक के कई करीबी रिश्तेदारों सहित संदिग्ध सभी लोगों से पूछताछ कर गहन पूछताछ भी की. इस दौरान मृतक की पत्नी भी पुलिस के निशाने पर आ गई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरी घटना सामने आ गई. घटना का खुलासा करते हुए कंचन ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे का आदी था. शराब के नशे में वह उससे काफी मारपीट करता था.आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.