उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के दुहवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव घर के अंदर बल्ली में बधे दुपट्टे के सहारे लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में परिवार के लोगों से पूछताछ कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दुहवा निवासी वाहिदुल हसन मुंबई में रहते हैं। उनकी पत्नी रकीबुन्निशा अपनी 18 वर्षीय पुत्री आबिदा के साथ गांव में रहती थीं। सोमवार दोपहर उसका शव लटका मिला।
जिसकी सूचना मृतका की मां रकीबुन्निशा ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंचे सीओ सिटी आलोक प्रसाद ने घटना के संबंध में परिवार के लोगों से पूछताछ की। सीओ सिटी आलोक प्रसाद ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मृतका के चचेरे भाई से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी।फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया।
थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि मामला देखने से आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी।