आपने अपने जीवन में चोरी के अनगीनत मामले देखें होंगे, लेकिन यूपी के गाजियाबाद जिले में एक ऐसा चोर पकड़ा गया है, जो चोरी तो करता है लेकिन समाज के हित के लिए करता है।
गाजियाबाद: आपने अपने जीवन में चोरी के अनगीनत मामले देखें होंगे, लेकिन यूपी के गाजियाबाद जिले में एक ऐसा चोर पकड़ा गया है, जो चोरी तो करता है लेकिन समाज के हित के लिए करता है। यह चोर इतना शातिर और टेक्निकल है कि यह केवल उन्हीं पैसों पर हाथ डालता जो काला धन हो और चोर के खिलाफ कोई मुकदमा भी दर्ज न करा सके। यू कहे तो किक फिल्म की सलमान की स्टाइल चोर चोरी के वारदात को अंजाम देता था।
जानिए किस कदर चोरी करता था फिल्मी चोर
भ्रष्टाचार व मंत्रियों को लूट कर गरीब बच्चों की इलाज में पैसा खर्च करने वाला एक ऐसा ही अपराधी इरफान उर्फ उजाले को कविनगर थाने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि इसकी पत्नी बिहार के एक जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष है और यह अलग-अलग राज्यों में चोरी किया करता था। यह उन राज्यों के उन जगह पर चोरी किया करता था जहां पर या तो ब्लैक मनी हुआ करता था या मंत्री विधायक के द्वारा ब्लैक मनी पर अपना हाथ साफ करता था ताकि इसके खिलाफ कोई भी कंप्लेंट कोई ना करा सके। इतना ही नहीं उसने बताया कि चोरी किए हुए पैसों से वह अपने गांव के विकास कार्यों में खर्च करता था। गांव में रोड लाइट लगवाना हो या सोलर लाइट ये सभी जरुरते उन्हीं पैसों से पूरी करता था।
चोरी के पैसों से गरीब लड़कियों की करता था शादी
वह गरीब परिवार की लड़कियों को शादी कराया करता था जहां एक तरफ अलग अलग राज्य में चोरी के लगभग 26 मुकदमे इरफान उर्फ उजाले पर दर्ज है। वहीं, आज कवि नगर थाना पुलिस ने इसे गैंगस्टर एक्ट में वांछित चलते हुए गिरफ्तार किया है इरफान उर्फ उजाले को रोबिन्हुड भी कहा जाता है ।
लॉक घरों पर रहती थी नजर
उसे जहां कहीं पर भी लॉक घर नजर आ जाता था, वह खिड़की या दरवाजा आदि तोड़कर अंदर घुस जाता था। इसके बाद वहां से जूलरी, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जाता था। पूछताछ मे उसने दिल्ली एनसीआर के अलावा यूपी और पंजाब में भी वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया।
सुर्खियों में रहने वाला बिहार के सीतामढ़ी के जोगिया गांव का मोहम्मद इरफान उर्फ उजाले एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। दो दिन पहले पुणे पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसे गांव में लोग रॉबिनहुड के नाम से भी बुलाते हैं।इरफान पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पंजाब, गोवा और तमिलनाडु में 69 से अधिक एफआईआर दर्ज है।इरफान पुपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा पंचायत स्थित जोगिया गांव का रहने वाला है। उसके गांव में उसका महल जैसा दिखने वाला एक घर है, जो करीब 3-4 कट्ठा में बना हुआ है। सबसे ऊपर का जो फ्लैट है, वो पूरी तरह शीशे का बना हुआ है। घर की कीमत अनुमानित करीब 2 से ढाई करोड़ रुपए तक आंकी जाती है।
लोगों का कहना है कि इरफान ने अपने गांव के अलावा पास के गांवों में भी विकास के काम करवाते रहता है। उसने बगल के गांव आवापुर में करीब 5-7 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाई है।
गांव में दर्जनों स्ट्रीट लाइट लगवाई है। जहां बिजली के खंभे नहीं थे, वहां पोल भी लगवाया। मो. इरफान ने अपने गांव में रहने वाले हिंदू परिवार की भी मदद करता है।
बीमार का इलाज और शादी-ब्याह में मो. इरफान खर्च करता है। लोगों ने बताया कि गांव में होने वाले महावीरी झंडे का पूरा खर्च भी उसने खुद ही किया था।इरफान की मां नसीमा खातून ने बताया कि उसे नहीं पता उनका बेटा क्या काम करता है। उन्हें यह भी नहीं पता कि पुणे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। नसीमा खातून कहती है कि 11 महीने में एक बार भी घर नहीं आया है। मो. इरफान ने करीब 5-7 किलोमीटर लंबी करीब 12 सड़क का निर्माण करवाया है।
देश के कई राज्यों में जगुआर जैसी महंगी कार में घूमकर चोरी करने वाला बिहार का रॉबिन हुड पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वह कई शहरों में वहां के हाई प्रोफाइल इलाके गूगल पर सर्च कर वहां चोरी करता था।
इस आधुनिक रॉबिन हुड का नाम मोहम्मद इरफान है। यह बिहार के सीतामढ़ी के गाढ़ा पंचायत के जोगिया गांव का रहने वाला है। मोहम्मद इरफान की पत्नी बिहार के सीतामढ़ी जिले में जिला परिषद सदस्य है।
More Read:
शर्मनाक:सहारनपुर में पिता ने दोस्त से करवाया बेटी का बलात्कार, मां ने भी दिया साथ, दोनों गिरफ्तार
Basti News: तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फटा, हुआ भीसड़ हादसा, 3 की मौत 6 गंभीर
Naatu Naatu Song: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग