बस्ती जिले में हुआ भीसड़ सड़क हादसा, बाइक से टकरा कर बचे तो ट्रक ने कुचला: तीन की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला स्थित राम जानकी मार्ग पर कलवारी थानाक्षेत्र के अंतर्गत बनहरा (कुदरहा) सीएचसी के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक दर्दनाक हादसे में पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यहां दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक पर सवार छह लोग घायल अवस्था में सड़क पर गिर गए। इस बीच घटना के वक्त सामने से आ रहा एक सीमेंट लदा ट्रक तीन लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गया। जिससे तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों में राजेश पता अज्ञात, सुरेंद्र और झिन्नू निवासी समोदा थाना हरपुर जनपद गोरखपुर शामिल हैं। जबकि बजरंगी निवासी गुलरिहा थाना धनघटा जिला संतकबीरनगर, मृतक झिन्नू की पुत्री खुशबू व एक अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। एसओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के संबंध में शेष जानकारी जुटाई जा रही है। दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
रफ्तार के कहर ने एक बार फिर तीन जिंदगियां छीन ली. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ट्रैफिक नियमों को लेकर अक्सर जागरुकता अभियान चलाते हैं, लेकिन इनका असर तब होगा जब लोग इसका पालन करें.इस दर्दनाक हादसे को जिसने भी देखा उसकी चीख निकल गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर कलवारी पुलिस व सीओ घटनास्थल पर पहुंच गए.
More Read: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने 6 आईएएस और 8 पीसीएस का किया ट्रांसफर
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया. एसओ आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक ट्रेलर और दोनों बाइक कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतकों के बारे में जानकारी:
सुरेंद्र को दिल्ली से खींच लाई मौत
- मृतकों में सुरेंद्र दिल्ली में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह परिवार सहित दिल्ली में ही रहते थे। उनका सपना था कि अपने तीनों बच्चों राज (14), किशन (09) और रूपा (07) को बेहतर शिक्षा दिलाकर किसी लायक बना सके। बच्चों का वहीं के स्कूल में एडमिशन कराने के लिए उनका अंकपत्र वगैरह ले जाने के लिए वह घर आए थे। यहां आने पर पता चला कि उनकी कलवारी थानाक्षेत्र के टेंगरिया राजा गांव में ब्याही बहन की सांड़ के हमले में मौत हो गई है। यह खबर सुनकर उनके जीजा झिन्नू निवासी समुदा सोनबरसा थाना हरपुर जिला गोरखपुर भी सोमवार को आ गए थे। दोनों लोग बाइक से पहले टेंगरिया राजा गए। वहां से मिर्जापुर अपनी दूसरी बहन के यहां गए। जहां उनकी भांजी खुशबू कुछ दिन से रह रही थी। खुशबू को साथ लेकर सुरेंद्र अपने जीजा झिन्नू के साथ लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।
टायल्स के कारीगर थे राजेश
- घटना में मृत राजेश निवासी आगापुर उर्फ गुलरिया थाना धनघटा संतकबीरनगर टायल्स के अच्छे कारीगर थे। सोमवार को गांव के बजरंगी के साथ राजेश अपने रिश्तेदार परशुराम को लखनऊ जाने के लिए बस पर बैठाने जा रहे थे। बाइक राजेश ही चला रहे थे। बनरहा सीएचसी के सामने यह हादसा हो गया। राजेश के पांच बेटियां मुस्कान (15), जुड़वा बेटी पायल-पलक (08), ईशानी (05) और कृति (03) के अलावा एक नौ माह का बेटा रितिक है। थाने पहुंची राजेश की पत्नी को दहाड़े मारकर रोते देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं।
स्कूल बस चलाते थे झिन्नू
हृदयविदारक हादसे में जान गंवाने वाले झिन्नू निजी विद्यालय की बस चलाते थे। सांड़ के हमले में साली की मृत्यु की सूचना पर वह अपने साले सुरेंद्र के साथ आए थे। साथ ही उन्हें अपनी मौसी के घर मिर्जापुर में रह रही बेटी खुशबू को भी घर ले जाना था। वापस होते समय हादसे के शिकार हो गए। उनके दो बेटे जितेंद्र (20), विकास (14) और एक बेटी खुशबू (16) है। उनकी पत्नी शीला देवी भी घटना की सूचना पर कलवारी थाने पहुंच गई थीं। जो रोते-बिलखते अचेत हो जा रही थीं। साथ आई महिलाएं उन्हें किसी तरह संभाल रही थीं।
More Read:
गाजियाबाद में गजब का चोर! चोरी के पैसों से करता था गांव का विकास, कराता था गरीब लड़कियों का शादी
Rahul Gandhi की लोकसभा सदस्यता खत्म, 'मोदी सरनेम' केस में 2 साल की सजा के बाद एक और झटका