धर्मान्तरण की झूठी अफवाह फैलाने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर उसकवां टोला से धर्मान्तरण की झूठी अफवाह फैलाने वाले पानीपत से आये गूंगा बाबा व मुकदमा में नामित अभियुक्त याकूब जिसके यहां रहकर उक्त बाबा झाड़ फूंक करता था, को सिकन्दरपुर कस्बा से पुलिस हिरासत पुलिस में लेते हुए कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुस्तकीम उर्फ मुस्लिम बाबा पुत्र मोहम्मद अली साकिन निमाली, थाना कोतवाली बागपत, जनपद बागपत, याकूब उर्फ अवतार पुत्र भाड़े साकिन जगन्नाथपुर टोला उसकवां थाना परसरामपुर जनपद बस्ती। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हे0का0 भगवान दास यादव, हे0का0 रिकेश यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती रहे।
बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने क्या कहा जानिए: -