सीतामढ़ी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शादी करने गया दूल्हा वरमाला स्टेज पर ही बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौत का जो कारण बताया गया वह हैरान कर देने वाला था।
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में वरमाला के बाद एक दूल्हे की स्टेज पर ही मौत हो गई. घटना बुधवार (2 मार्च 2023) की रात की है. सोनबरसा प्रखंड के इंदरवा गांव में बारात आई थी. इस मौत का कारण डीजे को माना जा रहा है.
कहा जा रहा है कि डीजे की तेज आवाज से दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना से दोनों परिवार के साथ-साथ इलाके में मातम जैसा माहौल हो गया.बारात परिहार प्रखंड की धनहा पंचायत के मनिथर गांव से आई थी.
दूल्हे का नाम सुरेंद्र कुमार बताया गया. उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है. तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसने रेलवे में ग्रुप-डी की परीक्षा पास कर ली थी.
इस पूरे मामले में बताया गया कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव में शादी की रस्म चल रही थी. महिलाएं गीत गा रही थीं. स्टेज पर वरमाला हुआ. तस्वीरें ली गईं. अचानक दूल्हा बेहोश होकर गिर गया. उसे तुरंत स्थानीय एक निजी चिकित्सक के यहां लोग लेकर गए. यहां जांच के बाद दूल्हे को मृत घोषित कर दिया गया.
ऐसी अन्य घटनाएं भी हो चुकी है...
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव में शिवानी नाम की युवती को स्टेज पर मौत हो गई थी. शिवानी ने दूल्हे को वरमाला पहनाई थी. जैसे ही दूल्हा वरमाला पहनाने को हुआ था उसी वक्त शिवानी बेहोश होकर गिर गई थी. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया था. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. बताया गया था कि शिवानी को हार्ट अटैक आया था.
साली की शादी में नाचते हुए आया हार्ट अटैक
कुछ महीने पहले राजस्थान के पाली जिले में शादी में युवक की मौत की घटना सामने आई थी. साली की शादी के डांस करते हुए जीजा अब्दुल सलीम पठान की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. स्टेज पर डांस करता हुए अब्दुल अचानक से गिर गया था. उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था. मगर, डॉक्टरों ने अब्दुल को मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टरों ने कहा था कि उसे हार्टअटैक आया था. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
दूल्हे को हल्दी लगाते हुए व्यक्ति की मौत
कुछ दिन पहले हैदराबाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया था. यहां एक घर में शादी का उत्सव था. घर में गीत-संगीत बज रहा था. आंगन में दूल्हा बैठा था. हल्दी की रस्म चल रही थी. खुशी का माहौल था. सामने से एक रिश्तेदार उठकर आते हैं. शख्स हल्दी लगाने के लिए दूल्हे की पैंट को ऊपर करते हैं. शख्स दूल्हे को उबटन लगाने के लिए हाथ बढ़ाता है. तभी वो असहज महसूस करता है. वो सीधा होकर बैठ जाता है. आंखें बंद होने लगती हैं और अगले ही पल वो सामने की तरफ औंधेमुंह गिर पड़ता है. दूल्हा उन्हें उठाने लगता है. देखते ही देखते चीख पुकार मच जाती है. शख्स को अस्पताल ले जाया जाता है. जहां उनकी मौत हो जाती है. डॉक्टर बताते हैं कि हार्ट अटैक से मौत हुई थी.
डांस करते-करते मौत
नांदेड़ का ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ था. एक युवक तेलंगाना से अपने रिश्तेदार की शादी में आया था. उत्सव के माहौल में ये युवक तेलुगु गाने पर डांस कर रहा था. लोग खुश होकर उसे चीयर कर रहे थे. करीब तीस सेकंड के अंदर ही ये युवक खड़े-खड़े शांत हो गया. लोगों ने समझा कोई डांस मूव है. म्यूजिक बजता रहा. करीब बीस सेकंड तक युवक वैसे ही औंधे मुंह पड़ा रहा तब जाकर लोगों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. युवक को उठाने की कोशिश की गई. लेकिन दिल के दौरे ने उसकी जान ले ली थी.