बस्ती: गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाने वाले दो आरोपी गिरफतार



उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी से गैंग रेप के मामले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने केस दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी की हादसे में मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 2 आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं।

 बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही दो लड़कों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया. इसके बाद किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर आरोपियों ने कई दिनों तक तीन अन्य लड़कों से भी गैंगरेप करवाया गया.

 इनमें से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है...

एसएचओ रवीन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मामले में वांछित सोनहा थाना क्षेत्र के बडौगी निवासी अंकित चौधरी, बसडिलिया निवासी राहुल उर्फ मनोज चौधरी को उकड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आरोपी एक युवक की होली के एक दिन पहले कलवारी थाना क्षेत्र के शिव चौराहे पर पिकअप से बाइक भिड़ंत में मौत हो चुकी है। शेष अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।



पीड़िता ने कहा, “मेरे साथ बलात्कार हुआ है. मैं बगीचे में लकड़ी लेने गई, थी तभी प्रेम और आकाश मेरे पास आए और प्रेम ने मेरे साथ गलत काम किया. और आकाश मेरा वीडियो और फोटो लिया. उन्होंने कहा अगर नहीं आओगी तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा और तुम्हारा घर जला दूंगा. मैं उसकी धमकी से डर गई और उसके पास जाने लगी. यह दोनों लोग मुझे कार में बैठाकर दुबौली ले गए जहां पर राहुल और अंकित नाम के लड़के आए और उन्होंने भी मेरे साथ गलत काम किया. फिर उन लोगों ने मुझे धमकी दी कि योगी की सरकार है हमारा कुछ नहीं हो पाएगा.”

संबंधित खबर:UP: बस्ती में असलहा दिखाकर युवती का अपहरण, फिर गैंगरेप, बनाया वीडियो

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी ने कहा, “पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. विवेचना प्रचलित है. अग्रिम कार्रवाई लिए संबंधित दारोगा को निर्देशित किया गया है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.”


सीओ रुधौली प्रीती खरवार👇



More Read: UP: बस्ती में असलहा दिखाकर युवती का अपहरण, फिर गैंगरेप, बनाया वीडियो

UP: बस्ती जिले के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form