![]() |
गिरफ्तार अभियुक्त |
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल सिंघू गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर हत्या कर दी गई है और उसके बाद उसके शव के साथ बलात्कार किया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी परविंदर को गिरफ्तार कर लिया है।
फ़रवरी में एक महिला को पहले दम घोंटकर मारा गया और उसके बाद उसके शव के साथ बलात्कार किया गया। आज घटना पुलिस सामने लाई। जब हैवानियत इस कदर बढ़ जाए तो बिलकुल साफ़ है कि सिस्टम में भारी ख़ामियाँ हैं, अपराधी बिलकुल बेख़ौफ़ हैं, माहौल बेहद ख़तरनाक है। https://t.co/77Zx0q56Nk
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 24, 2023
अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से मना करने पर की हत्या
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने आज यानी शुक्रवार को इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि “सिंघू गांव में पीड़िता की गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में एक परविंदर को गिरफ्तार किया गया था। घटना इसी साल 9 फरवरी को हुई थी।”
More Read:UP: टॉफी दिलाने के बहाने चार साल की मासूम से दरिंदगी, 30 साल का भट्ठा मजदूर बना हैवान
तो वहीं अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हैवानियत इस कदर बढ़ जाए तो बिलकुल साफ़ है कि सिस्टम में भारी ख़ामियाँ हैं, अपराधी बिलकुल बेख़ौफ़ हैं, माहौल बेहद ख़तरनाक है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “फ़रवरी में एक महिला को पहले दम घोंटकर मारा गया और उसके बाद उसके शव के साथ बलात्कार किया गया। आज घटना पुलिस सामने लाई। जब हैवानियत इस कदर बढ़ जाए तो बिलकुल साफ़ है कि सिस्टम में भारी ख़ामियाँ हैं, अपराधी बिलकुल बेख़ौफ़ हैं, माहौल बेहद ख़तरनाक है।”Delhi | One Pervinder was arrested for unnatural sex with a corpse after strangling the victim to death in Singhu village. The incident occurred on 9th February this year: DCP Outer North Ravi Kumar Singh pic.twitter.com/dLLyJPN2Uj
— ANI (@ANI) March 24, 2023