कासगंज: कहते हैं प्यार में घर परिवार बन जाता है तो परिवार टूट जाता है जो कि बिल्कुल सच लगता है. ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से सामने आया है. जहां प्रेस इश्यू के कोहराम में एक परिवार उजड़ गया। घर में बेटी की शादी को लेकर विवाद चल रहा था ।दरअसल, कासगंज इलाके का सबसे पॉश कॉलोनी आवास विकास है। इसी कॉलोनी में फिजिक्स के लेक्चरर नरेंद्र यादव, उनकी 26 वर्षीय बेटी जूही व पत्नी शशि प्रभा रह रहे थे. बेटी प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षिका थी।
More Read:UP News: छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा
घर में बेटी की शादी की बात चल रही थी। इसी दौरान पिता ने लड़के से शादी की बात की। जब पिता ने बेटी से लड़के को देखने के लिए कहा तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। जब पिता ने इसका कारण पूछा तो उसने कहा, मैं एक सरकारी शिक्षक हूं और मैं अपना फैसला खुद ले सकता हूं। पिता और बेटी ने इस बारे में सुना है। नाराज पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से मां को धक्का देकर नीचे गिराया, फिर खुदकुशी कर ली।
सूत्रों के मुताबिक युवती अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की जिद कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट होती थी। काफी समय से पिता अपनी बेटी को मनाने की कोशिश कर रहा था। इसी बात को लेकर वह अपनी पत्नी से विवाद करता था। पड़ोसियों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर जब वे आवास पहुंचे तो वहां बेटी और पिता के शव खून से लथपथ पड़े थे. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक जूही 68500 भर्ती प्रक्रिया के दौरान शिक्षिका बनी थी। तीन साल पहले उनकी नियुक्ति हुई थी। जूही कासगंज जिले के सोरों बिकासखंड क्षेत्र के मिर्जापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात थी.
More Read:
गाजियाबाद में गजब का चोर! चोरी के पैसों से करता था गांव का विकास, कराता था गरीब लड़कियों का शादी
Arif Saras Friendship: क्या आरिफ और सारस फिर से मिल गए हैं? जानिए सच क्या है?