बस्ती: आगामी त्योहार होली/ शब-ए-बारात को सकुशल संपन्न कराने हेतु गोष्ठी का हुआ आयोजन


आगामी त्योहार होली/ शब-ए-बारात को सकुशल संपन्न कराने हेतु गोष्ठी का हुआ आयोजन 

बस्ती मण्‍डलायुक्‍त योगेश्‍वर राम त्रिपाठी ने कहा कि अराजकता किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन किसी भी घटना से सख्ती से निपटेगा। इस दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही होंगी, किसी को भी कानून से खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि होली, शब-ए-बारात, नवरोज, नवरात्रि, रमजान का महीना इस माह में शुरू हो रहा है। अधिकारी धर्म गुरूओं से नियमित संवाद बनाए रखें। जुलूस के रूट का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम, सीओ को निर्देशित किया, कहा ध्‍यान रखें नई परम्परा की शुरूआत न हों। नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें, लोगों से संवाद स्थापित करें प्रशासन के प्रति उनमें विश्वास पैदा करें।


ढीले तारों को विद्युत विभाग तत्काल ठीक करें, रास्तें में कही गड्ढा हो तो पीडब्‍लूडी, नगर पंचायत उसे ठीक कराएं। कहा कि कानून व्यवस्था टीमवर्क का कार्य है। नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत, ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत साफ-सफाई एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी सीएचसी, पीएचसी पर डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ डयूटी पर मौजूद रहे, एंबुलेन्स तैयार रहे तथा स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में रहें। विद्युत विभाग एक कंट्रोल रूप स्थापित करे।



आईजी आरके भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर पुलिस, होमगार्ड, चौकीदार, मुहल्ला कमेटी के सदस्य की डयूटी लगा दें। पुलिस विभाग इस बार खुले में होली नही खेलेगा, बल्कि पुलिस लाईन अथवा थाने के अन्दर खेलेंगें। होली के दिन सभी अधिकारी फील्ड में रहें। पिछले सभी त्यौहार का रजिस्टर देखकर घटना स्थल का मुआयना करें।



सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीआरओ नीता यादव, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, एसडीएम शैलष दूबे, आनन्द श्रीनेत, अतुल आनन्द, सीओ शेषमणि उपाध्याय, विनय चौहान, प्रीती खरवार, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, अधिसाशी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र कुमार मिश्र, ज्ञान प्रकाश, मनोज सिंह, सिंचाई के राकेश कुमार गौतम, पीडी कमलेश सोनी, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, व अन्‍य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form