अंतर्जनपदीय पांच तारकोल चोर गिरफ्तार, सोलह ड्रम तारकोल बरामद
- वाल्टरगंज पुलिस एवं स्वाट टीम व सर्विलेंस टीम की मदद से मिली कामयाबी
अमेठी के रहने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को मनौरी चौराहे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिछले दिनों चोरी हुआ साढ़े तीन लाख रुपये की कीमत का 26 ड्रम तारकोल व चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई पिकअप को बरामद किया।
बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना वाल्टरगंज पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुरैना में स्थित गिट्टी प्लांट से 16 ड्रम तारकोल की चोरी के सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गाऊखोर से 22 ड्रम तारकोल की चोरी के सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज पर पंजीकृत मुकदमा का सफल अनावरण करते हुए तोरकोल चोरी कर बिक्री करने वाले अन्तर्रजनपदीय तारकोल चोर गिरोह के पांच अभियुक्तों को चोरी गए 26 ड्रम तारकोल (कीमत लगभग तीन लाख पच्चास हज़ार) व एक पिकप (गाड़ी संख्या UP-36-T-5199) के साथ ग्राम मनौरी चौराहा से गिरफ्तार किया गया.
नवागत एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस लाइंस सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि 16 और 21 फरवरी की रात 38 ड्रम तारकोल चोरी होने की वारदात सामने आई थी। वाल्टरगंज थाने में 17 फरवरी को जटाशंकर सिंह निवासी पुरैना थाना वाल्टरगंज ने तहरीर दी कि 16 फरवरी की रात गांव में स्थित उनके गिट्टी प्लांट से 16 ड्रम तारकोल चोरी कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की।
जिसके सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही थी कि थाना वाल्टरगंज पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में तोरकोल चोरी कर बिक्री करने वाले अन्तर्रजनपदीय तारकोल चोर गिरोह के 05 अभियुक्तों को चोरी गए 26 ड्रम तारकोल (कीमत लगभग तीन लाख पच्चास हज़ार व एक पीकप (गाड़ी संख्या UP-36-T-5199) के साथ ग्राम मनौरी चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का तारकोल चोरी करने का एक गिरोह है हम लोग सड़कों के किनारे प्लांट में रखे तारकोल ड्रमों की चोरी पिकप गाड़ी में पीछे रखे पटरा, बल्ली व सीढ़ीनुमा लकड़ी से करते हैं .
हम लोगों में रवि पुत्र अचपल करन पुत्र जैली लल्ला पुत्र छिद्दा बंद पड़े प्लांटों पर कचरे की सफाई का काम करते समय रेकी करने का काम करते हैं एवं बृजेश कुमार उर्फ वर्मा पुत्र चौहान केजीएम ट्रेडर्स पर मुनीबगिरी का काम करता है जोकि हमारे द्वारा चोरी किये गए तारकोल को खरीदता है हम लोग विभिन्न जगहों से तारकोल ड्रमों की चोरी करके एक जगह इकट्ठा करने के बाद सस्ते दामों पर बेच देते हैं हम लोगों ने बांसी रोड पर स्थित ग्राम पुरैना प्लांट से 16 ड्रम तारकोल व गाऊखोर प्लान से 22 ड्रम तारकोल अपनी पीकप गाड़ी संख्या UP-36-T-5199 से चोरी कर NH-28 के किनारे बंद पड़े प्लांट के बगल में सुनसान स्थान पर बने टिन सेड के निचे आड़ में छुपा कर रखे हैं |
आज हम लोग किसी प्लांट पर रखे तारकोल ड्रमों की चोरी कर अपने पास चोरी कर रखे तारकोल ड्रमों के साथ बेचने की सोच रहे थे की आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नरायन लाल श्रीवास्तव, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 उमा शंकर त्रिपाठी, उ0नि0 अनिल कुमार यादव, उ0नि0 सुभाष मौर्या, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना वाल्टरगंज, हे0का0 राकेश यादव, हे0का0 विनोद यादव, का0 बलवंत यादव, का0 जितेन्द्र शाह, का0 शिवानन्द सिंह, का0 राकेश चौहान, का0 प्रमोद यादव, का0 प्रमोद भारती, का0 मुकेश साहनी थाना वाल्टरगंज, हे0का0 सुधीर कुमार शर्मा, का0 अरविन्द यादव, का0 धीरज कुमार यादव, का0 किशन सिंह, का0 रमेश कुमार स्वाट टीम, हे0का0 जनार्दन प्रजापति, हे0का0 हिन्दे आज़ाद सर्विलांस सेल बस्ती रहे शामिल।