बुलंदशहर में बेटी ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी मां-बाप की हत्या,वजह जान आप गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे



यूपी के बुलंदशहर में एक दिलदहलाने वाली वारदात का खुलासा हुआ है। शिकारपुर में करीब 15 दिन पहले मां-बाप को मौत की नींद सुला देने वाली कोई और नहीं उनकी बेटी ही निकली। बुलंदशहर पुलिस ने दंपती हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। प्रेमी की पिटाई करने से क्षुब्ध बेटी ने ही मां-बाप का कत्ल कर दिया था। शिकारपुर क्षेत्र के मोहल्ला लाल दरवाजा में 14/15 मार्च 2023 की रात्रि में कोतवाली शिकारपुर इलाके के मो. शब्बीर पुत्र हफीज खां व उसकी पत्नी रिहाना के सिर पर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई थी।नाबालिग बेटी ने खाने में नींद की गोली देने के बाद कुल्हाड़ी से वारकर हत्या की थी।

ये भी पढ़ें: अतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज को मिली Y कैटेगरी सिक्योरिटी, जानें क्यों?

फोन पर बॉयफ्रेंड से बात करने पर नाराज होते थे मां-बाप 

 हत्यारोपी बेटी ने बताया कि प्रेमी से बात करने पर मां अपने प्रेमी और पति से उसकी पिटाई कराती थी।शिकारपुर नगर के मोहल्ला लाल दरवाजा निवासी शब्बीर नगर में ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे। 14 मार्च की रात वह अपनी पत्नी रेहाना के साथ घर के बाहर सोए थे। देर रात बेटी ने अपने प्रेमी के साथ दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे रेहाना की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि, शब्बीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी शिकारपुर ले जाया गया। सीएचसी से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शब्बीर की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका से मिलने गए युवक को प्रेमिका के परिजनों ने की कुटाई; मौत

सूचना पर एसएसपी श्लोक कुमार सिंह, एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, सीओ वरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया था। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि प्रेमी की पिटाई और बातचीत से रोकटोक पर बेटी ने मिलकर माता-पिता की हत्या कर दी। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

बेहोश कर मां-बाप को मार डाला 

एसएसपी श्लोक कुमार ने हत्यारोपी किशोरी से पूछताछ के बाद बताया कि किशोरी को उसके पिता ने एक युवक के साथ समोसा खाते हुए देख लिया था। जिस पर पिता ने उसकी पिटाई कर दी थी, बस फिर क्या था बेटी ने मां-बाप की ही हत्या की साजिश रच डाली। पहले नशे की गोलियां मंगाई, उन्हें खाने में मिलाकर मम्मी-पापा को खिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद कुल्हाड़ी से वार कर दोनों की हत्या कर दी और खुद कमरे में आकर सो गई। 

घटना के बाद गिरफ्तार नाबालिग को कोर्ट में पुलिस ने प्रस्तुत किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। 

More Read:

चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने

आकांक्षा दुबे की किस डर की बात जानती थी काजल राघवानी, डिम्पल ने कहा कोई तो कातिल होगा जरूर

दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी

किस देश से आती हैं आईपीएल की चीयरलीडर्स, कितनी होती है इनकी सैलरी; जानिए सबकुछ

UP: पत्नी ने मंगाया गोश्त, न लाने पर बढ़ा झगड़ा, पति ने बच्चों के सामने काटा महिला का....

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form