बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के सोनहटी बुजुर्ग में बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वाहन को साइड करने को लेकर स्कूल संचालक ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष योगेश सिंह पुसि बल लेकर तत्काल मौके पर पहुंच गए और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
सीओ सिटी आलोक प्रसाद ने बताया कि लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चलाई गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पिस्तैल कब्जे में ले लिया गया है...
पुरानी बस्ती थाने के बरदहिया निवासी राजमणि चौधरी का इसी थाना क्षेत्र के रमवापुर में श्रीमती प्रभा देवी बालिका इंटर कॉलेज के नाम से विद्यालय है। वह खुद वैन लेकर बच्चों को लाने के लिए बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सोनहटी बुजुर्ग गांव में गए थे। इस गांव में वाहन की पास करने को लेकर वहीं के सद्दाम हुसैन से विवाद हो गया।
विस्तार से...
जिले के थाना पुरानी बस्ती के अंतर्गत सोनाहटी गांव में गाड़ी को साइड में लगाने को लेकर स्कूल प्रबंधक ने चला दी गोली, सद्दाम हुसैन निवासी सोनाहटी अपने ट्रैक्टर ट्राली से अपने घर के सामने सड़क पर अपना राशन उतार रहे थे, इसी दौरान पीछे से महिंद्रा मैक्सिमो स्कूल बैन जो कि राजमणि चौधरी बरदहिया बाजार थाना पुरानी बस्ती स्कूली बच्चों को लेकर छोड़ने जा रहे थे, राशन से लदा हुआ ट्रैक्टर ट्राली हटाने को लेकर राजमणि चौधरी ने सद्दाम हुसैन को मां बहन की गालियां देने लगे, जब सद्दाम हुसैन ने कहां आप गालियां मत दीजिए राजमणि चौधरी ने कमर में लगे पिस्टल को निकाल लिया सद्दाम हुसैन ने पिस्टल को पकड़ने का प्रयास किया तब तक एक राउंड गोली राजमणि चौधरी के पिस्टल से चल गई, पिस्टल की पकड़ा पकड़ी में राजमणि चौधरी ने दूसरी राउंड भी गोली चला दी, गोली का आवाज सुनते हो आस-पड़ोस के लोग भी आ गए और राजमणि चौधरी का पिस्टल छीन लिया चलाई गई गोली पिस्टल राजमणि द्वारा खोखा भी बरामद कर लिया गया, दोनों लोगों की धरपकड़ में दोनों लोगों को चोटें आई है।वही उसी गांव के रहने वाले बीडीसी फिरोज जिन्होंने बताया कि हमने आंखों से देखा राजमणि चौधरी ने गाड़ी को हटाने के लिए सद्दाम के ऊपर पिस्टल तान दिया और गोली भी चलाएं जिसका खोखा भी बरामद कर लिया गया है,
घटना की सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद ने बताया कि पिस्टल सहित आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है थाना पुरानी बस्ती मे आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है शांति व्यवस्था बनी हुई है।