कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बढ़यापुल (भट्ठा) के निकट गन्ने से लदे ट्राला की चपेट में आने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला अलग करके ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया।
बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पगार गांव निवासी शिवकुमार तिवारी काफी गरीब थे। मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते थे। मंगलवार सुबह वह किसी काम से साइकिल से कप्तानगंज गए थे। वापस आते समय करीब 11 बजे सुबह के समय कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बढ़या पुल (भट्ठा) के निकट लहिलवारा गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लादकर आ रहा ट्राला ने साइकिल को चपेट में ले लिया। ट्राला का पिछला पहिया शिवकुमार तिवारी (30) के सिर पर चढ़ गया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शिवकुमार तिवारी की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बचपन में पिता की मौत हो गई थी। घर मेें बीमार मां गायत्री देवी और बड़े भाई भवानी और भाभी चार बच्चों के साथ रहते थे ,शिवकुमार मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाते थे।
कप्तानगंज के एसओ रोहित उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रैक्टर ट्राला सहित कब्जे में ले ली गई है।
More Read:
UP: बस्ती जिले में दो मोटरसाइकिलों की भीसड़ भिड़ंत; तीन की मौत
बस्ती में एक और एक्सीडेंट; पिकअप और बाइक की टक्कर में 2 की गई जान
UP: अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए पत्नी ने कराई पति की हत्या, फिर खुद दर्ज करवाई गुमशुदगी