Basti News: बन्द घरों मे चोरी करने वाले गैंग का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद




बन्द घरों मे चोरी करने वाले गैंग का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद


बस्ती। बस्ती में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने चोरी के जेवरात, नगदी व अन्य सामानों की बरामदगी कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों शातिर चोर हैं और वे बन्द घरों मे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी की विभिन्न घटनाओ में चोरी किए गए लगभग 7 लाख 60 हजार रुपया के सामानों की उनके पास से बरामदगी की गई।

More Read:UP: विदाई के बाद ससुराल पहुंचने से पहले, बीच रास्ते में ही दुल्हन ने तोड़ दी शादी ; जानिए क्यों किया ऐसा

बताते चले शशांक शेखर राय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जनपद बस्ती मय कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी मय टीम के साथ मुखबीर खास की सूचना पर महिला अस्पताल परिसर में मौजूद अभियुक्त साजिद हुसैन उर्फ सादिक उर्फ गोली पुत्र कलामुद्दीन निवासी कंचन टोला गाधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया जो मुकदमा में वांछित अभियुक्त है उक्त मुकदमे में पूर्व में एक अभियुक्त फरहान अहमद पुत्र इरफान अहमद निवासी कंचन टोला थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही जेल भेजा जा चुका है । 

More Read:खुशी के मारे दूल्हे ने इतना शराब पी लिया कि..अपनी ही शादी में नहीं जा पाया,जानिए फिर क्या हुआ...

साजिद उपरोक्त के पास से चोरी के विभिन्न सामान बरामद हुआ तथा साजिद ने पूछताछ में बताया की मै तथा सिराज पुत्र अली हुसैन निवासी कंचन टोला थाना कोतवाली जनपद बस्ती व फरहान अहमद पुत्र इरफान अहमद निवासी कंचन टोला थाना कोतवाली जनपद बस्ती, शहजाद उर्फ जादू पुत्र मोहम्मद सईद सा0 कंचन टोला थाना कोतवाली जनपद बस्ती जनपद बस्ती द्वारा रैकी करके छुट्टी के दिनो में ताला बन्द मकान में ताला तोड़ के चोरी करते थे ।

 जिसके सम्बन्ध में थाने से पता किया गया तो विभिन्न घटनाओ में थाना कोतवाली पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । तथा साजिद द्वारा बताया गया कि चोरी के सामानो को हम लोग औने पैने दामो पर बेच देते थे तथा चोरी के कुछ माल महमूद आलम उर्फ गुड्डू पुत्र हयातुल्लाह निवासी हनुमानगढ़ी के पास तुरकहिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती के घर रखे है जिसको समय मिलने पर बेचकर आपस में बाट लेते थे । 

More Read: जेड सिक्योरिटी..कश्मीर में फर्जी IAS की मस्ती ; जानिए किरण पटेल कौन? PMO अफसर बनकर सुरक्षा में लगाई सेंध! गिरफ्तार

तत्पश्चात महमूद आलम उर्फ गुड्डू के घर नियमानुसार तलाशी लिया गया तो चोरी के कई सामान बरामद हुआ । जहाँ से महमूद आलम को गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तो को थाने लाते समय शहजाद उर्फ जादू जो टैम्पू चला कर जा रहा था को दोनो अभियुक्तो द्वारा पहचान किया गया जिसको पुलिस बल द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । बाद विधिक कार्यवाही नियमानुसार अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । 



पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपए से किया पुरस्कृत

उनका एक साथी कंचन टोला निवासी सिराज अली पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। साजिद पर 7, महमूद पर 7, शहजाद पर 2 आपराधिक मुकदमे कोतवाली थाने में दर्ज है। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर सभी को न्यायालय के लिए रवाना किया गया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया है।

More Read:

बस्ती: सरसों के खेत में मिली थी महिला की लाश ; कातिल अभियुक्त गिरफ्तार; जानिए

Patna Junction Obscene Film : पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी पोर्न फिल्म,यात्री हुए शर्मसार; रेलवे अधिकारी ने लिया ये बड़ा एक्शन

UP: इतनी जुर्रत... पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से हिस्ट्रीशीटर ने मांगी 10 लाख की रंगदारी; नहीं तो परिवार को जलाकर मारने की धमकी...

UP: बस्ती में सरसों काटने गई महिला की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव

UP: विदाई के बाद ससुराल पहुंचने से पहले, बीच रास्ते में ही दुल्हन ने तोड़ दी शादी ; जानिए क्यों किया ऐसा


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form