उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में लालगंज थाना क्षेत्र के पाकड़डाड़ निवासी हाई स्कूल के एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को गणित की परीक्षा देकर आते समय लालगंज मार्ग पर बारीघाट के पास बाइक सवार छात्र बेलाल (17) पुत्र इकबाल पर किसी ने पत्थर फेंक कर हमला कर दिया था।पत्थर बाइक पर बीच में बैठे बेलाल के सिर में जा लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसके दोनों साथी राज व शिवम बाइक पर ही बैठाकर उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचे।
जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था।जिला अस्पताल में उसकी हालत में सुधार होता न देख डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आठ भाई-बहनों में बेलाल छठे नंबर पर था। उसके बड़े भाई मेराज, सिराज, आरिफ, बहन आयसा, गजाला, शाहीन, साहिमा एवं मां किस्मतुन्निशा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों का कहना है कि घटना के कुछ दिन पहले किसी और से झगड़ा हुआ था। मगर आरोपियों ने बेलाल के ऊपर पत्थर से हमला कर दिया। गांव के लोगों का कहना है कि बेलाल बेहद सीधा और मिलनसार लड़का था। उसका किसी से कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ था।
एसओ लालगंज महेश सिंह ने छात्र बेलाल की मौत की पुष्टि की है। कहा कि मामले में परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।