पुलिसिंग कानून व्यवस्था होगी चुस्त मनगढ़ंत फर्जी मुकदमा करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कारवाही
बस्ती।नवागत पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर होगी, मुकदमे प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किये जायेंगे और फर्जी तथा मनगढ़न्त मुकदमे दर्ज कराने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। वे कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से परिचयात्मक वार्ता कर रहे थे। उन्होने कहा मुकदमों का समय से अनावरण होगा।
कम समय से पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये पैरवी सेल को और एक्टिव किया जायेगा। नवागत कप्तान ने कहा शासन की मंशा के अनुसार भूमाफिआयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कुर्की और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा जनपद में यातायात की चुनौतियां हैं इसमें सुधार कर इसे सुगम बनाया जायेगा। उन्होने कहा जनता की सेवा और सुरक्षा पुलिस का उद्देश्य है।
जन सहयोग से इसमें बेहतर नतीजों के लिये प्रयास कियो जायेंगे। नवागत कप्तान ने कहा जनता के प्रति पुलिस का भरोसा मजबूत हो, पुलिस के प्रति जनता का नजरिया बदले, अपराधियों में खौफ कायम हो इसके लिये हर स्तर पर प्रयास होंगे। उन्होने अपने बारे में जानकारी देते हुये कहा कि पुलिस कप्तान के रूप में बस्ती उनका दूसरा जिला है। इससे पहले उन्होने ललितपुर में पुलिस कप्तान की पारी शुरू की थी। इसके अलावा उन्होने बुलंदशहर, आगरा, लखनऊ में भी सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवायें दिया है।