मुंबई: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है. जहां लालबाग इलाके में एक 53 साल की महिला का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की थैली में बरामद हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मृतक महिला की 22 साल की बेटी को शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
फिलहाल, पुलिस मामले पर आगे की जांच-पड़ताल कर रही है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना मुंबई के लाल बाग इलाके की है. इस मामले में डीसीपी प्रवीण मुंढे ने बताया कि 53 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की थैली में मिला है.
फिलहाल, मृतक महिला की 22 साल की बेटी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही लिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. इस मामले में पुलिस मर्डर के कारणों को जानने के लिए बेटी से पूछताछ कर रही है.