Cmyogi Visit in Basti: बस्ती पहुंचे सीएम योगी अदित्यनाथ ने किया पूर्व एमएलसी वाईडी सिंह की प्रतिमा का अनावरण...


Cmyogi Visit in Basti: बस्ती पहुंचे सीएम योगी अदित्यनाथ ने किया पूर्व एमएलसी वाईडी सिंह की प्रतिमा का अनावरण...

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती पहुंचे। जहां उन्होंने ने पूर्व एमएलसी वाईडी सिंह की मूर्ति का अनावरण किया, साथ ही एक पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया।



उन्होंने डॉ. वाईडी सिंह के चिकित्सा, शिक्षा और समाजसेवा के गुणों और योगदान की विस्तार से चर्चा की। साथ ही बस्ती जिले को महर्षि वशिष्ठ से जोड़ते हुए कहा कि इसी जिले के मखौड़ा में रामराज्य की परिकल्पना का संकल्प लिया गया था।

More Read: Naatu Naatu Song: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग

बस्ती पहुंचे सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''जब पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस जैसी बीमारियां चल रही थीं, तब बाल रोग विशेषज्ञ डॉ वाईडी सिंह गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तैनात थे।जिन्होंने बेहतर स्वास्थ्य दिलाने के लिए काफी अच्छा प्रयास किया। अपने परिश्रम से उन्होंने बाल रोग विभाग को बहुत ही अच्छा बना दिया था। वह मूल रूप से बस्ती जिले के रहने वाले थे। शनिवार और रविवार को वह बस्ती आ कर निशुल्क यहां के लोगों के इलाज करते थे। ताकि लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर लखनऊ ना जाना पड़े। 



मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्ती दिन ब दिन विकास की कड़ी से जुड़ता जा रहा है। बस्ती की मुंडेरवा चीनी मिल जिसके लिए कभी आंदोलन हुआ करता था। वह चीनी मिल अब चल गई है। चीनी मिल की क्षमता इतनी है कि अगर वह पूरे पावर के साथ चने लगे तो बस्ती में मुंडेरवा चीनी मिल के लिए गन्ना कम पड़ जाएगा। मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारे ट्रैक्टर, हमारी गाड़ियां डीजल/पेट्रोल के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहेंगी। बल्कि हमारी चीनी मिलें ही हमें ग्रीन ईंधन एथेनॉल उपलब्ध कराएंगी।

More Read:Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या! FIR दर्ज

कहा कि बस्ती में महाविद्यालयों को भी विकसित किया जाएगा। यहां नए विषय भी लाए जाएंगे, जिससे आधुनिक शिक्षा का विकास हो सके और यहां के बच्चे बाहर के बजाए अपने ही जिले में शिक्षा पाएं।आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के बाद अन्य जिलों के बच्चे भी बस्ती में आएंगे। कहा कि कोरोना काल के दौरान जिनके मां बाप नहीं रहे हैं और श्रमिकों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा दी जाएगी। इसी सत्र से यह विद्यालय संचालित होने लगेंगे। उन्होंने नौजवानों के लिए संदेश दिया कि वे तैयार रहें तकनीकी दक्ष का हासिल तब अपने ही जिले में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।



मुख्यमंत्री ने अयोध्या से राम जानकी मार्ग के माध्यम से बिहार के सीतामढ़ी और जनकपुर को भी जोड़ा, कहा कि इस बार के विस्तारीकरण का प्रथम चरण पूरा हो गया है। अब दूसरे चरण की तैयारी की जा रही है। अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि अब जिले के लोगों को लखनऊ और गोरखपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उन्हें देश विदेश में कहीं भी जाने के लिए अयोध्या में ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा का हवाई अड्डा मिल जाएगा। यह हवाई अड्डा इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगा।

More Read: 

Gorakhpur: पुलिस की नौकरी नहीं मिली तो युवक ने खरीदी 3000 में वर्दी बन बैठा दरोगा; जानिए फिर क्या हुआ

अस्पताल में मच्छर से परेशान थी गर्भवती पत्नी, पति ने UP पुलिस से मांगी मदद, जानिए फिर क्या हुआ

तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फटा, हुआ भीसड़ हादसा, 3 की मौत 6 गंभीर

आकांक्षा दुबे की किस डर की बात जानती थी काजल राघवानी, डिम्पल ने कहा कोई तो कातिल होगा जरूर

Viral News: Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या! FIR दर्ज

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form