Cold Storage Collapse:यूपी के संभल में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 5 लोगों की मौत, कई गंभीर



उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब तक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने 11 लोगों को बचाया है। NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इमारत के गिरने के बाद अमोनिया गैस का रिसाव भी हुआ है।दमकल विभाग की टीम ने अंदर पहुंचकर लीकेज को बंद कर दिया है।सात से आठ जेसीबी मशीनें मलबा हटाने और उसमें दबे लोगों को निकालने का काम कर रही हैं।



इस हादसे में करीब 20-25 लोगों के छत के नीचे दबने की आशंका जताई जा रही है।इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

संभल के जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक हमने 11 लोगों को बचाया है और 5 लोगों की मृत्यु हुई है. एनडीआरएफ अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं. हमने सुबह के लिए अपने बल को बढ़ाया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दूसरी टीमें भी सुबह तक आएंगी. हमारी कोशिश इसको जल्द से जल्द खत्म करने का है. 


परिक्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने देर शाम संवाददाताओं को बताया कि घायलों में से सात को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. उन्होंने बताया, ‘‘मलबे में फंसे कुछ लोग बचाव कर्मियों को प्रतिक्रिया दे पा रहे हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम किया जा रहा है.’’



उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के सिलिंडर रखे होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में बहुत एहतियात बरती जा रही है. बचाव अभियान देर रात तक चलने की सम्भावना है. पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों घटना के बाद से फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी का काम स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम को दिया गया है.



क्यों गिरी छत?

उप महानिरीक्षक ने बताया कि प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत मामले की मजिस्ट्रेट से जांच करायी जाएगी. माथुर ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज का जो हिस्सा आज ढहा है वो तीन माह पहले ही बना था, लेकिन इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी. इसके अलावा उसमें क्षमता से अधिक मात्रा में आलू रखा गया था. माथुर ने बताया, ‘‘मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य कर रही हैं. इसके लिये रोशनी का पूरा इंतजाम किया गया है.’’चंदौसी के उप जिला अधिकारी रामकेश धामा ने बताया कि क्षेत्र के मई गांव में इस्लाम नगर मार्ग पर स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक ढह गई. 



इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.’’

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form