Covid New Variant: भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट, एक्सपर्ट ने जताई अगली लहर की आशंका!


109 दिन बाद देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले पांच हजार पार कर गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 5,026 हो गई है। बीते दिन संक्रमण के 796 मामले सामने आए थे।  

नई दिल्ली: भारत में शनिवार को 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 843 मामले सामने आए हैं। देश में कोविड के केस उस बीच बढ़ रहे हैं जब भारत में पहले से इंफ्लुएंजा H3N2 वायरस सक्रिय है। इससे संक्रमित व्यक्तियों की कई राज्यों में मौत भी हो चुकी है। कोविड के रोजाना मामलों में उछाल से एक बात और निकलकर सामने आ रही है नए मामलों में उछाल के पीछे कोरोना के सब वैरिएंट XBB 1.16 और XBB 1.15 को जिम्मेदार बताया जा रहा है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के इस नए वैरिएंट के चलते नई लहर की आशंका बढ़ सकती है।

भारत में कोविड के उछाल के पीछे XBB 1.16 वैरिएंट

कोरोना वैरिएंट्स पर नजर रखने वाले इंटरनैशनल प्लेटफॉर्म ने कोरोना के सब वैरिएंट्स पर जानकारी दी है। उसने बताया कि भारत में जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें कोरोना के सब वैरिएंट XBB 1.16 से संक्रमित होने वाले मरीज ज्यादा हैं। हाल की रिपोर्ट की बात करें तो भारत में 48, सिंगापुर और अमेरिका में 14 और 15 मामले XBB 1.16 वैरिएंट के ही हैं। इंटरनैशनल प्लेटफॉर्म covSpectrum के अनुसार, XBB 1.16 और XBB 1.15 दोनों XBB वैरिएंट से बने हैं। टॉप जीनोम एक्सपर्ट ने सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि इस समय भारत में XBB वैरिएंट हावी है। यह गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ा है। एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना का यह सब वैरिएंट चिंताजनक है क्योंकि यह इम्युनिटी को प्रभावित करता है।

XBB 1.16 के लक्षण जान लीजिए

इस सब वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों को सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना और खांसी आदि हैं। इसके लक्षण कोरोना के पुराने लक्षण जैसे ही हैं। इसके अलावा लोगों को पेट में दर्द और बेचैनी, दस्त की शिकायत हो सकती है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह इंसान की इम्युनिटी को भी चकमा दे सकता है। वहीं यह भी बताया गया है कि इस वायरस के फैलने की क्षमता काफी अधिक है।

भारत में कोरोना का ताजा हाल

देश में कोविड-19 के 843 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,94,349 हो गई है।पिछले चौबीस घंटे में झारखंड और महाराष्ट्र से संक्रमण से एक-एक, जबकि केरल से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है। इससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,799 पर पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या 5,839 है, जो संक्रमितों की कुल तादाद का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,58,161 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत आंकी गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।


लैब या चमगादड़ नहीं बल्कि इस जानवर से फैला था कोरोना वायरस!

चीन के जिस बाजार से मनुष्य में कोविड-19 के पहले मामले की पहचान की गई थी वहां के नजदीक से एकत्रित अनुवांशिक नमूने से पता चला है कि रैकून कुत्ते का डीएनए वायरस के साथ मिश्रित हुआ। इससे इस सिद्धांत को बल मिला है कि वायरस की उत्पत्ति प्रयोगशाला से नहीं बल्कि पशुओं से हुई थी। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा, “ये आंकड़े इस बात का निश्चित जवाब नहीं देते कि महामारी की शुरुआत कैसे हुई, लेकिन उस जवाब के करीब ले जाने के लिए प्रत्येक आंकड़ा महत्वपूर्ण है।”

कोरोना वायरस की उत्पत्ति कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं है। कई वैज्ञानिकों का मानना है कि सबसे अधिक संभावना यह है कि यह चीन के वुहान में पशुओं से मनुष्यों में फैला, जैसा पूर्व में कई वायरस फैले हैं। दूसरी ओर, वुहान में कई प्रयोगशालाएं हैं जहां कोरोना वायरस नमूने एकत्रित किया जाता है और उनका अध्ययन किया जाता है। ऐसे में कुछ वैज्ञानिकों के इस सिद्धांत को बल मिलता है कि हो सकता है कि ये वायरस उन्हीं में से किसी प्रयोगशाला से फैला हो।


रैकून कुत्तों में मिला वायरस:

उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें हटाये जाने से पहले ही इन जानकारी पर एक फ्रांसीसी जीवविज्ञानी की नजर पड़ गई और उसने इसे चीन से बाहर के उन वैज्ञानिकों के समूह से साझा कर दिया, जो कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने में जुटा है। वैज्ञानिकों के अनुसार आंकड़ों से पता चलता है कि वन्यजीव व्यापार में शामिल एक दुकान से एकत्र किए गए कोविड के नमूनों में रैकून कुत्ते के जीन भी शामिल हैं, जिससे संकेत मिलता है कि हो सकता है कि जानवर वायरस से संक्रमित हुए हों। उनका विश्लेषण पहली बार ‘द अटलांटिक’ में आया था। आंकड़े के विश्लेषण करने वाले यूटा विश्वविद्यालय के एक वायरोलॉजिस्ट स्टीफन गोल्डस्टीन ने कहा, ‘‘इस बात की काफी संभावना है कि नमूने में जिस जानवर का डीएनए था, उसी में वायरस भी रहा हो।’’ रैकून कुत्तों को अक्सर उनके बालों के लिए पाला जाता है और पूरे चीन के पशु बाजारों में मांस के लिए बेचा जाता है।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form