भागलपुर के सुल्तानगंज से दूल्हा अपनी ही शादी में जाना भूल गया। दूसरी ओर शादी का मंडप तैयार था। दुल्हन सजधज कर दूल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन बारात पहुंची ही नहीं।
आपने शादियों के बड़े से बड़े कारनामें देखे होंगे लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर ना सिर्फ आप चौंक जाएंगे बल्कि सोच में भी पड़ जाएंगे कि ऐसा भी हो सकता है. यह सब तब हुआ जब अपनी ही शादी में दूल्हे ने इतनी शराब पी ली कि वह बारात ले जाना ही भूल गया और सोता रहा. अगले दिन जब उसको होश आया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और जमकर बवाल मच चुका था. आखिर में उसे अपनी शादी से हाथ धोना पड़ गया है.
दरअसल, यह घटना बिहार के भागलपुर जिले की है. मामला कहलगांव का है। यहां से बारात मिर्जापुर गांव में आने वाली थी, लेकिन शादी के दिन ही दूल्हा शराब के नशे में धुत हो गया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जिले के सुल्तानगंज का है. सोमवार को यहां से एक बारात बगल वाले गांव में जानी थी. लड़की पक्ष ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी और दुल्हन भी तैयार होकर बारात का इंतजार कर रही थी लेकिन पूरी रात गुजरने के बाद भी बारात नहीं आई. बताया जा रहा है कि दूल्हा इतना खुश था कि उसने जमकर शराब पी ली और वह बारात ले जाने की स्थिति में ही नहीं रहा. उसके खुद के घर वाले उससे गुस्सा गए.
गांव वालों ने बना लिया बंधक
मंगलवार को जब नशेबाज दूल्हा का नशा टूटा तो फिर आनन-फानन में वह अपने ससुराल पहुंचा तब तक दूल्हे की सारी करतूत लड़की वालों को पता चल गया था. दूल्हा के आते ही लड़की पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और दूल्हे के साथ उसके चार साथी भी गए थे सभी को गांव वालों ने बंधक बना लिया और शादी की तैयारी में हुए खर्च मांगने लगे. किसी तरह पैसे देकर दूल्हा और उसका साथी वहां से फरार हुए.
'लड़के की हो चुकी है शादी'
वहीं, भागलपुर सुल्तानगंज के मिर्जापुर की रहने वाली होने वाली दुल्हन ने कहा ऐसे लड़के से मैं शादी नहीं कर सकती जो नशे का सेवन करता है. लड़का हम लोगों से झूठ बोल कर शादी का षड्यंत्र किया. लड़के की शादी पहले से हो चुकी है और बच्चे भी हैं. इसके बाद भी मेरी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा था. उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.