उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-10 में कपड़े की करिश्मा फैशन कंपनी की बिल्डिंग में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची हैं। भीषण आग को देखते हुए आसपास की बिल्डिंग को भी खाली कराया गया। फायर ब्रिगेड की क्रेन से फंसे 10 लोगों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 10 में एक निजी कंपनी की इमारत में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां उपस्थित हैं। कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं है, ज़्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/IHihRZ1I4T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
दमकलकर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, आग किस वजह से लगी अब तक इसका पता नहीं चल सका है। मौके पर स्थनीय थाने की पुलिस टीम पहुंच चुकी है।
इमारत में कपड़े में प्रिंटिंग का काम किया जाता था। इसके उपरी तल्ले में लोग सो रहे थे जब आग लगी, इन्हें रेस्क्यू किया गया। 2 लोगों की धुएं के कारण तबियत बिगड़ी है वे इलाजरत हैं। आग के कारण का पता नहीं चल पाया है,प्राथमिक अनुमान शॉर्ट सर्किट है: प्रदीप कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी pic.twitter.com/tweMpfFyBd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023