नई दिल्ली: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बड़ी छलांग लगाई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी अब 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शेयर बाजार में अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्टॉक्स में लगातार तेजी के बीच अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में भी इजाफा हुआ है। गौतम अडानी की नेटवर्थ अब बढ़कर 49.8 अरब डॉलर पहुंच गई है।
गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में एक ही दिन में रेकॉर्ड 5.08 अरब डॉलर का उछाल आया है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी। इसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में लोअर सर्किट लग रहा था। लेकिन अब बीते चार दिनों से अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में दोबारा तेजी देखने को मिल रही है।
इस इजाफे बाद से गौतम अडानी की फिर से सुपर 30 में वापसी हो गई है। इसका मतलब है कि गौतम अडानी अब दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 30 दोबारा वापस आ गए हैं। मौजूदा समय में वो दुनिया के 28वें सबसे अमीर कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले वो दुनिया के टॉप 30 की लिस्ट से बाहर हो गए थे। 24 जनवरी से पहले गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी थे उनके पास कुल 120 अरब डॉलर का नेटवर्थ था।
इसी के साथ अडानी की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है। पिछले तीन-चार दिनों में अडानी की नेटवर्थ में 11 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। गौतम अडानी का नेटवर्थ हिंडनबर्ग के हमले के बाद 31 अरब डॉलर तक गिर गया था।
गौतम अडानी इस साल की शुरुआत में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने से बस कुछ कदम ही पीछे थे। लेकिन 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी अरबपतियों की लिस्ट में पहले टॉप 10 फिर टॉप 20 और बाद में टॉप 30 से भी बाहर हो गए। अडानी की नेटवर्थ में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। अडानी अभी तक 70.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ गंवा चुके हैं।
गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार तीन दिनों से इजाफा देखने को मिला है जिसका असर गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी देखा गया है। उन्होंने तीन दिनों में दुनिया के अरबपतियों की सूची में लंबी छलांग लगाई है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी ने सुपर 30 में वापसी कर ली है। साथ ही उनकी नेटवर्थ भी करीब 45 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
अडानी के 5 शेयरों में अपर सर्किट
बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही अडानी के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी और पांच शेयरों में दोपहर 12.40 बजे तक अपर सर्किट लग गया. इनमें अडानी पावर, अजानी ग्रीन, अजानी बिल्मर, अडानी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Adani Enterprises में 11.73%, Adani Ports में 1.42%, Adani Total Gas में 3.37%, Ambuja Cements Ltd में 2.02% और ACC Ltd के स्टॉक्स में एक फीसदी की तेजी आई.
एलन मस्क को 64 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान
वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की नेटवर्थ में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार एलन मस्क की नेटवर्थ में 7.71 अरब डॉलर यानी 64 हजार करोड़ से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है जिसकी वजह से उनकी कुल दौलत 176 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर पहले पायदान पर कब्जा कर लिया था। बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास मौजूदा समय में कुल दौलत 187 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और वो दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं।