Theviralnews:खबर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से है। यहां नाबालिग लड़की के साथ गैंगरप का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ गेंहू के खेत में गैंगरेप किया और फिर दिन भर उसे कार से वाराणसी घूमाते रहे। गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को पुल से गंगा नदी में फेंक दिया। लेकिन, मछली पकड़ रहे मल्लाहों ने उसकी जान बचाई। तो वहीं, अब पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करके पांच आरोपियों को पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में से 4 किशोर हैं। बालिग आरोपी नंदरौल बौरवा निवासी शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जबकि किशोर आरोपियों को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया। यह मामला गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर के बीमार पड़ जाने पर उसका बेटा अपने पिता की जगह काम पर आया। यहां साजिश के तहत नाबालिक लड़के ने मकान मालिक की नाबालिग पोती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। कोचिंग जाते समय नाबालिग लड़की को आरोपी युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर चौबेपुर ले गया। जहां, दो बाइकों पर उसके और तीन दोस्त मिले।
फोन के लालच में दोस्तों के हवाले की गर्लफ्रेंड
यह मामला 5 मार्च का है।आरोपी युवक ने 20 हजार रुपए के मोबाइल फोन के लालच में लड़की को अपने पांचों दोस्तों को सौंप दिया। इसके बाद पांचो आरोपी नाबालिक लड़की को वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के एक खेत में ले गए। पीड़िता का आरोप है कि पांच युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। आरोप है कि गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता वाराणसी ले गए और दिनभर गाड़ी में बैठाकर उसे घुमाते रहे। लेकिन, पकड़े जाने के डर से ही पीड़िता को वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल से गंगा नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
(पुलिस अधीक्षक गाजीपुर)
नदी में मछली पकड़ रहे कुछ मछुआरों ने किशोरी को बचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पीड़िता को 6 मार्च को होश आया था, फिर परिजन उसे लेकर घर चले गए। किशोरी सदमे में थी। लिहाजा, परिजन कानूनी कार्रवाई नहीं कर सके। 12 मार्च को किशोरी ने पूरी घटना की जानकारी दी, फिर परिजनों ने सैदपुर कोतवाली की पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्त में आए शख्स ने पूछताछ में सामूहिक दुष्कर्म के पीछे की जो कहानी बताई वो काफी हैरान करने वाली है। एक आरोपी किशोर ने स्वीकार किया कि उसने किशोरी से दोस्ती की, फिर वाराणसी घुमाने के बहाने उसे साथ ले गए। इस बीच नया फोन खरीदने के लिए 20 हजार रुपये की लालच में उसे अपने अन्य दोस्तों को सौंप दिया।