उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रापुर गांव के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर एके 47 संग फोटो अपलोड कर सनसनी फैला दी। फोटो वायरल हुई तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फोटो अपलोड करने वाले युवक का पता लगाकर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा तो पता चला कि आरोपी पिछले तीन महीने से सउदी अरब में है। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। फिलहाल पुलिस उसकी हिस्ट्री खंगालने में जुट गयी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रापुर गांव का रहने वाला फुरकान छह भाइयों में पांच वे नंबर पर है। उसके पिता कुर्बान रेलवे के कर्मचारी रहे हैं और सेवानिवृत्ति के बाद उनका निधन भी हो चुका है। चार भाइयों की शादी हो चुकी है जबकि फुरकान व एक अन्य की शादी अभी नहीं हुई है। फुरकान तीन महीने पहले तक यहीं था। नवंबर में वह सउदी अरब गया है। इसके पहले वह मुंबई में रह चुका है।
सोमवार की सुबह सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एके 47 हाथ में लिए एक युवक की फोटो वायरल हुई तो पुलिस के साथ साथ जिले की खुफिया एजेंसियां भी हरकत में आ गईं। फोटो अपलोड करने वाले युवक की तलाश शुरू हुई तो पता कि वह नगर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रापुर गांव का रहने वाला फुरकान है। पुलिस ने तत्काल इंद्रापुर स्थित उसके घर पर छापा मारा। भारी संख्या में पुलिस पहुंची तो गांव में हड़कंप मच गया।
नगर कोतवाल राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ फुरकान के घर पहुंचे और उसके संबंध में पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि फुरकान तीन महीने ही पहले सउदी अरब गया है और वर्तमान में वह सउदी अरब के नाजरान शहर में है। परिजनों ने फुरकान की बात भी पुलिस से कराई। पुलिस ने फुरकान से एके 47 को बाबत पूछताछ की। घंटे भर से अधिक समय तक पुलिस फुरकान के घर रही।
इस दौरान हर कोई घटना की सच्चाई जानने को बेताब दिखा। हालांकि फुरकान ने पुलिस को क्या बताया इसका खुलासा नहीं हो सका। नगर कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर असलहे के साथ फोटो अपलोड किए जाने पर पुलिस फुरकान को घर गयी थी। वहां पता चला कि फुरकान तीन महीने से सउदी में है।
आवश्यक जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस टीम लौट आई। जांच के दौरान क्या तथ्य मिला,फुरकान के पास एके 47 कहां से आई और फोटो अपलोड करने पर उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई इसकी जानकारी नहीं दी गई। सूत्रों की माने तो पुलिस फुरकान की कुंडली खंगालने में जुट गई है।