Gorakhpur: पुलिस की नौकरी नहीं मिली तो युवक ने खरीदी 3000 में वर्दी बन बैठा दरोगा; जानिए फिर क्या हुआ



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक फर्जी दारोगा वसूली करते पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि बीसीए पास करने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो उसने तीन हजार रुपए की पुलिस की वर्दी खरीदी और चौराहों और चेक पोस्ट पर वसूली का खेल शुरु कर दिया. कंधों पर दो स्टार और रौब जमाते देख लोग भी इसके झांसे में आ जाते थे. इस बीच पुलिस को इस फर्जी दारोगा की वसूली की भनक लगते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान उसके पास से फर्जी आईकार्ड भी मिला। जिसे दिखाकर वह दरोगा बना घूम रहा था।

More Read:Patna Railway Station: इंटरनेशनल हुआ पटना रेलवे स्टेशन पर अश्लील वीडियो चलने का मामला, अमेरिकी पॉर्न स्टार ने कहा- उम्मीद है मेरी ही फिल्म रही होगी

किसान पिता ने कड़ी मेहनत से बेटे अपूर्व राय को कंप्यूटर इंजीनियर बनाया. लेकिन जब अपूर्व को नौकरी नहीं मिली तो उसने वसूली का रास्ता अपनाने की सोची. उसके लिए पुलिस की वर्दी का जुगाड़ किया और चौराहों और चेक पोस्ट पर अपने मंसूबों को अंजाम देने लगा.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, फर्जी दारोगा अपूर्व राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट(आईटीएम)गीडा में बीसीए का छात्र है. कुशीनगर जिले के तरयासुजान का निवासी पिता अजय शंकर राय किसानी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. अपूर्व राय ने अपने घर वालों को बताया कि वो मुरादाबाद में पुलिस की ट्रेनिंग ले रहा है. लेकिन असल में वो फर्जी दारोगा बनकर वसूली करता पकड़ा गया.

More Read: Naatu Naatu Song: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग



पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो तीन साल से कुशीनगर निवासी परिवार से दूर गोरखपुर में रह रहा है. वसूली के रुपयों से फर्जी दारोगा अपना गुजारा कर रहा था. लोगों पर रौब झाड़ने के लिए पुलिस की वर्दी और फेक आईकार्ड भी बनवा रखा था. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में भी अपनी प्रोफाइल पर पुलिस की वर्दी में तस्वीरें अपलोड की हुई थी. मामले में इंस्पेक्टर रामगढ़ताल शशिभूषण राय का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई भी जारी है.

More Read: Viral News: अस्पताल में मच्छर से परेशान थी गर्भवती पत्नी, पति ने UP पुलिस से मांगी मदद, जानिए फिर क्या हुआ

गोरखपुर में एक्टिव है फर्जी पुलिस

21 मार्च (मंगलवार) की दोपहर में खोराबार एरिया के कुसम्ही जंगल में पिपराइच के प्रेमी जोड़े घूमने आए थे। वहां पर एक युवक आया और खुद को पुलिसकर्मी बताकर प्रेमी जोड़ेे को घेर लिया। प्रेमी की पिटाई कर फर्जी पुलिसकर्मी ने उसके जेब से 1450 रुपए भी निकाल लिए, इसके बाद वो लड़की को जबरदस्ती जंगल में ले जाने लगा। शोर मचाने पर लोगों को अपनी ओर आता देख फर्जी पुलिसकर्मी फरार हो गया। प्रेमी ने खोराबार थाने में इसकी लिखित शिकायत की है।

More Read:Drishti IAS ने नेहा सिंह राठौर के पति के निकाले जाने पर दिया जवाब, जानिए विकास जी ने क्या कहा!!!

 इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर बना रहा था रीलशाहपुर एरिया में एक युवक इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर रील बना रहा था। तभी उसे शाहपुर पुलिस ने पकड़ लिया। उस युवक की पहचान देवरिया भलुअनी निवासी ओम हरि मद्धेशिया के रूप में हुई। ओम हरि गोरखपुर में गुलरिहा में रहता है। 19 मार्च (रविवार) की रात 8:30 बजे वो थ्री स्टार लगी वर्दी पहनकर वीडियो बना रहा था। वर्दी पर उत्तर प्रदेश पुलिस का बैज और नेम प्लेट जिसपर शुभम शुक्ला लिखा था। कालोनी वालों की सूचना पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर धोखाधड़ी करने के इरादे से लोकसेवक की पोशाक पहनने का मुकदमा दर्ज किया। 

More Read: मेडिकल इलाज से भी महंगा Karauli Sarkar Baba के झाड़फूंक का उपचार, रेट लिस्ट देखकर उड़ जाएंगे होश; करौली बाबा पर FIR, जानें पूरी कहानी

अभी कुछ ही दिन पहले कई ऐसी घटनाएं घटीं, जिसमें पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर बदमाशों ने लोगों के घर जाकर और रास्ते में चूना लगा दिया। इसके बाद गोरखपुर पुलिस ने सभी थानों में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए पब्लिक को अवेयर किया था। बाकायदा ऑटो में लाउड स्पीकर लगाकर इसकी जानकारी लोगों को दी जा रही थी।


More Read:

बस्ती: सरसों के खेत में मिली थी महिला की लाश ; कातिल अभियुक्त 24 घंटे के अन्दर हुआ गिरफ्तार; जानिए

UP: बेटी के प्रेमी ने झूठी फोन कॉल कर कहा कि लड़की प्रेगनेंट है और फिर पिता ने कर दिया लाडली बेटी का कत्ल

Chitrakoot: इंस्टाग्राम पर लड़के के साथ देखा वीडियो, सनकी पिता ने मां-बेटी को गोली से उड़ाया

शर्मनाक:सहारनपुर में पिता ने दोस्त से करवाया बेटी का बलात्कार, मां ने भी दिया साथ, दोनों गिरफ्तार

Bihar Board Topper 2023:दूध बेचने वाले की बेटी ने बिहार बोर्ड इंटर साइंस में किया टॉप, बनना चाहती है आईएएस

Basti News: तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फटा, हुआ भीसड़ हादसा, 3 की मौत 6 गंभीर

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form