Theviralnews:अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है. जिसमें दो जवानों की मौत हो गई है. 6 महीने के अंदर दूसरी बार चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इससे पहले 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में चीता हेलिकॉप्टर हादसे में एक पायलट शहीद हो गया था. जबकि रुद्र हेलिकॉप्टर हादसे में 5 जवान मारे गए थे.पिछले 6 वर्षों में सशस्त्र बल के 18 हेलिकाप्टर दुर्घटना का शिकार हुए हैं.भारत में मिलिट्री यानी तीनों सेनाओं के हेलिकाप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना मानों कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. 2017 से 2021 के बीच देश में 15 हेलिकॉप्टर क्रैश हुए हैं, इन हादसों में 31 लोगों की मौत हो गई है और 20 घायल हुए हैं. 17 दिसंबर 2021 को कांग्रेसी मनीष तिवारी ने इस संबंध में एक सवाल किया था, जिसके बाद रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी दी है.
जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। वे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS थे। तमिलनाडु के कुन्नूर में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी।
अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर के पास गुरुवार को इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट्स की मौत हो गई। इनके नाम लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए. हैं।
अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के दोनों पायलटों की मौत हो गई है। ये हादसा वेस्ट कामेंग जिले के मांडला में हुआ था।मांडला के पूरब में बंगलाजाप गांव के पास हेलीकॉप्टर का मलबा मिला है। डिफेंस गुवाहाटी के पीआरओ ने बताया कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल, भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब नौ बजे सांगे गांव से ऑपरेशन सॉर्टी के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर को असम के सोनितपुर जिले के मिसामारी की ओर जाना था। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए. सवार थे। लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के अनुसार, इस हेलीकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया।
इस हादसे के बाद भारतीय सेना, सशस्त्र सीमा बल और आईटीबीपी के पांच खोजी दलों को हेलीकॉप्टर और जवानों की तलाश में भेजा गया।
जानिए चीता हेलिकॉप्टर की ताकत...
एचएएल चीता (HAL Cheetah): एयरफोर्स के पास 17 और आर्मी के पास 37 हैं. आर्मी ने 8 ऑर्डर किए हैं. इसे एक आदमी उड़ाता है. इसमें 4 पैसेंजर या फिर 1135 KG वजन ले जा सकते हैं. 33.7 फीट लंबे हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 10.1 फीट है. यह अधिकतम 192 किमी प्रतिघंटा की गति से 515 KM तक उड़ान भरता है. अधिकतम 17,715 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. सियाचिन ग्लेशियर पर सबसे ज्यादा काम यही हेलिकॉप्टर आता है.
भारतीय सेना के ALH हेलिकॉप्टर क्या है?
एएलएच यानी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (Advanced Light Helicopter - ALH). इस कैटेगरी में चार हेलिकॉप्टर आते हैं. ये हैं- रुद्र, ध्रुव, लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर और प्रचंड. इसमें प्रचंड पूरी तरह से हमलावर हेलिकॉप्टर है. जबकि रुद्र और ध्रुव का इस्तेमाल युद्ध और बचावकार्यों में भी कर सकते हैं. लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर का मतलब है सिर्फ जवान या सामान ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाला हेलिकॉप्टर.