होली का रंग बाबा बुलडोजर के संग, यूपी में बुल्डोजर बाबा पिचकारी की जबर्दस्त डिमांड
Holi 2023: बाजार पर समसामयिक घटनाओं या हस्तियों का रंग चढ़ना कोई नई बात नहीं है और अगर माहौल चुनाव से उबरा हो और पर्व होली का हो तो फिर क्या पूछना? होली के मौसम में राजनीतिक तड़का लगना लाजमी है.उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में होली पर्व को लेकर धूम है। बाजार सजे हुए हैं। लोग रंग व पिचकारी की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। ऐसे में बुलडोजर पिचकारी की खूब डिमांड है। इसकी बिक्री इस कदर हो रही है कि दुकानदार इसको ज्यादा मंगा रहे हैं। इसके साथ ही बाजार में योगी- मोदी टी शर्ट, मुखौटो की भी डिमांड है।
कुछ समय पहले जहां बाजारों में चाइना सामानों की धूम रहती थी आज भारत में बने ब्रांड धमाल मचा रहे हैं।बुलडोजर बाबा पिचकारी के अलावा मोदी मैजिक, योगी पिचकारी, स्पाइडर मैन, छोटा भीम नाम की भी पिचकारियां भी मार्केट में है, लेकिन लोगों का सबसे अधिक रुझान बुलडोजर बाबा पिचकारी की ही ओर है।
दुकानदारों का कहना है कि चीनी पिचकारी की जगह भारतीय पिचकारी की ज्यादा डिमांड है। थोक बाजार में पिचकारी की कीमत छह सौ से सात सौ तक है। जिस बुलडोजर पिचकारी की सबसे ज्यादा डिमांड है वह तीन सौ से छह सौ रुपये तक बिक रहा है। खिलौने वाली पिचकारियों की कीमत 40 से 500 रुपये तक है। प्रेशर पिचकारी की कीमत 200 से 1000 रुपये के बीच है। मोदी और योगी के नाम वाली टी-शर्ट 100 से 150 में बिक रही है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के साथ ही होली पर बाबा बुलडोजर पिचकारी की डिमांड बढ़ गई है. वाराणसी के एक दुकानदार ने 50 हजार पिचकारी मंगाई थी, जो तीन दिन में ही बिक गई.वाराणसी के दालमंडी में होली पर रंग-पिचकारी के पूर्वांचल के सबसे बड़े बाजार में बाबा बुलडोजर नाम से भी पिचकारी आ पहुंची है. होलसेल विक्रेता मो. आसिफ की माने तो उन्होंने बताया कि बुलडोजर बाबा एक ब्रॉन्ड बन चुका है इसलिए दिल्ली से उनके नाम पर 50 हजार बुलडोजर बाबा के नाम की पिचकारी मंगाई थी, जो तीन दिन में ही बिक भी चुका है.
पहले फिल्मी सितारों का क्रेज हुआ करता था तो अब मोदी-योगी और बुलडोजर का क्रेज है, जिसका व्यापारी भी फायदा उठा रहे हैं. जहां तक दाम की बात है तो मो. आसिफ ने बताया कि 135 रुपए की बाबा बुलडोजर की पिचकारी उन्हें एक पड़ी है और आगे उसे वह 150 रुपए में बेच रहे हैं. पूर्वांचल भर में बाबा बुलडोजर की पिचकारी की मांग है.
तो वहीं गाजीपुर से छोटे दुकानदार पप्पू ने खरीदारी करने के दौरान बताया कि सरकार बनने से योगी-मोदी के नाम की डिमांड बढ़ चुकी है और पिचकारी भी आ चुकी है, इसलिए वे मोदी-योगी और बाबा बुलडोजर की पिचकारी खरीदकर बेचने के लिए ले जा रहे हैं, क्योंकि उम्मीद है कि उनकी सेल बढ़ जाएगी.