पियक्कड़ो के लिए जरूरी सूचना; यूपी में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें...बुरा न मानो होली है..
Holi 2023 Dry Day: होली का त्योहार नजदीक है, रंगों को उत्सव को लोग धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन जाम छलकाने के शौकीनों के लिए जरूरी खबर है. बता दें कि होली पर ड्राई डे (Holi Dry Day 2023) रहेगा यानी इस दिन शराब के ठेके (Liquor Shop Closed on Holi) बंद रहेंगे. आबकारी विभाग की नजर ठेकों पर रहेगी, जिससे की चोरी-छिपे शराब की बिक्री न हो सके. शराब पीने के शौकीन पहले ही शराब के इंतजाम में जुट गए हैं.
होली को आपसी सौहार्द का पर्व माना जाता है. लेकिन इस दिन शराब पीकर हुड़दंग करने और लड़ाई झगड़े के खूब मामले सामने आते हैं. त्योहार के दौरान कोई भी वाद-विवाद न पैदा हो और शांति बनी रहे इसलिए होली को ड्राई डे घोषित किया जाता है, यानी इस दिन शराब के ठेके बंद रहते हैं. अगर आप ड्राई डे के बारे में जानकारी से अंजान हैं तो नीचे लिस्ट दी गई है कि मार्च में कब कब शराब के ठेके बंद रहेंगे.
देश के अलग-अलग राज्यों में शराब की बिक्री को लेकर अलग-अलग नियम हैं. कई राज्यों में जहां इसको पीने पर प्रतिबंध हैं. वहीं कई में इसको बड़ी मात्रा में पिया जाता है. होटल, बार और ठेकों पर शराब की बिक्री नहीं होती है. मार्च में दो दिन शराबबंदी रहेगी. पहला 8 मार्च को होली पर और दूसरा 30 मार्च को रामनवमी पर.
इस निर्देश के तहत शराब की दुकानों में अंग्रेजी शराब की दुकान, देसी शराब की दुकान, बीयर शॉप , भांग के ठेके, ताड़ी के ठेके सहित तमाम दुकानें शामिल है. जहां पर नशीले पदार्थ की बिक्री होती है, वह सभी दुकानें होली पर बंद रहेंगी.
कब-कब बंद रहता है ड्राई डे
बता दें कि ड्राई डे पर सरकारी छुट्टी होती है. यह नेशनल हॉलिडे के मौके पर होता है. इसमें 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव के मौकों पर किया जाता है.