भारत की वह खूबसूरत IPS महिला, जिससे खौफ खाते है बदमाश, बचपन से बनाना चाहती थी हीरोइन और बनी IPS अफसर, जानें सफलता की कहानी

 


IPS Simala Parsad Success Story/इंदौर: देश में लाखों बच्चों सिविल सर्विस में जाने का ख्वाब देखते हैं। अफसर बन देश की सेवा करने के सपने को जीना चाहते हैं। इसके लिए लड़कियां भी कम नहीं हैं। सिविल सर्विस में महिलाओं का दबदबा कायम है। यहां IPS बन महिला पुलिस अधिकारियों ने भी नाम कमाया है। ऐसी ही एक महिला पुलिस अधिकारी के बारे में हम आपको बताएंगे जिसके आगे बड़े बड़े गुंडे कांप जाते थे। उन्होंने पर्दे पर अभिनय भी किया है। हम बात कर रहे हैं खूबसूरत और दबंग महिला ऑफिसर सिमाला प्रसाद की जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर प्रशासनिक सेवा से लेकर बॉलीवुड तक मुकाम बनाया। IPS सक्सेज स्टोरी में हम आपको सिमाला के संघर्ष और कामयाबी के सफर की दास्तान सुना रहे हैं।  

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल शहर की रहने वाली एक लडकी जिसने अपने मेहनत के बल पर आईपीएस अफसर (IPS Officer) बनी।वहीं वह खूबसूरत इतनी है कि एक फिल्म डायरेक्टर ने पहली ही झलक में उन्हे अपनी फिल्म में काम करने का मौका दे दिया। जिन्हो ने अपनी मेहनत के बल पर सब कुछ हांसिल कर लिया। इज्जत भी और शोहरत भी. 



 

आइए जानते है कौन हैं आईपीएस सिमला प्रसाद (who is IPS Simla Prasad) 


सिमाला प्रसाद नाम की एक युवती जो इस समय एक आईपीएस अफसर हैं। इनका जन्म 8 अक्टूवर 1980 को भोपाल में हुआ। प्रारंभिंक पढ़ाई मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ तथा बाद में स्टूडेंट्स फॉर एक्सीलेंस (Students For Excellence) से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल (Barkatullah University) से समाज शास्त्र में पीजी करने वाली सिमला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट (Simla Prasad Gold Medalist) रही हैं। वे 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। खाकी वर्दी पहनने के बाद जिसके नाम से अपराधी खौफ खाते हैं। आईएएस अधिकारी और सांसद डा. भागीरथ प्रसाद व साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज की बेटी सीमाला प्रसाद ने स्कूल में डांस और एक्टिंग में भाग लेती थीं। उन्होंने नहीं सोचा था कि वो सिविल सर्विस में जाएंगी।पर फिर उन्होंने सिविल सर्विस में जाना चुना। सिमाला ने आईपीएस की राह तक पहुंचने के लिए किसी भी कोचिंग संस्‍थान का सहारा नहीं लिया, बल्कि सेल्‍फ स्‍टडी को सफलता को सीढ़ी माना।



बिना कोंचिग के की थी PSC की परीक्षा क्लियर

बिना कोचिंग संस्थान का सहारा लिए सिमाला ने पहले पीएसी (PSC) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यहाँ से उन्होंने पहला सरकारी पद डीएसपी (DSP) के रूप में ग्रहण किया और फिर उसके बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा में भी परिवार का नाम रोशन करते हुए सफलता प्राप्त कर अपना IPS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया।



पहले बनी डीएसपी 

पीएससी परीक्षा पास (PSC Exam Qualify) की करने के बाद सिमाला प्रसाद डीएसपी (Simla Dsp) बनी। वह डीएसपी की नौकरी करती रही साथ में उन्हो ने यूपीएससी की तैयारी नही छोड़ी। और फिर एक दिन ऐसा आया जब वह आईपीएस अफसर बनकर अपना स्थान बनाया। आईपीएस सिमला से यह भी पता चलता है कि उन्होने इसके आईपीएस की परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग ज्वाइन नही की। वह सेल्फ स्टडी से इस मुकाम को हांसिल किया है। 



फिल्मो में भी किया काम 

पता चलता है कि आईपीएस सिमाला प्रसाद एक कामयाब पुलिस की अधिकारी तो हैं। साथ में वह एक्ट्रेस भी है। एक बार फिल्म निर्देशक जैधम इमाम से दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई। जिसमें जैघम ने आईपीएस सिमाला को अपने फिल्म में काम करने का मौका दिया। 

'अलिफ' फिल्म किया काम 

आज शोहरत किसे अच्छी नही लगती। और ऐसी शोहरत जो स्वयं दरवाज पर आकर दसतक दे। जीवन में एक ऐसे मोड़ पर अलिफ फिल्म आईपीएस सिमाला प्रसाद (Alif Film IPS Simala Prasad) के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा था। जब फिल्म में काम करने के लिए उन्हे सामने से मौका मिला ते वह ठुकरा नही सकी। उन्होने अलिफ नाम की फिल्म में काम किया। जो फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी। वहीं पता चलता है कि आईपीएस सिमला ने वर्ष 2019 में फिल्म नक्कश में भी काम किया। 

पिता भी रह चुके आईपीएस अधिकारी 

आईपीएस सिमाला प्रसाद के पिता डॉ भागीरथी भी आईपीएस अधिकारी रहे है। उनकी माता हेरून्निसा एक साहित्यकार हैं। इनके घर का माहौल पहले से ही पढ़ाई लिखाइ्र्र से जुड़ा रहा है। ऐसे में सिमाला प्रसाद कहती है कि पहले उनका मन आईपीएस अफसर बनने का नही था। यह सब घर के माहौल की वजह से हो रहा है। 

More Read:

Patna Junction Obscene Film : पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी पोर्न फिल्म,यात्री हुए शर्मसार; रेलवे अधिकारी ने लिया ये बड़ा एक्शन

UP: इतनी जुर्रत... पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से हिस्ट्रीशीटर ने मांगी 10 लाख की रंगदारी; नहीं तो परिवार को जलाकर मारने की धमकी...

 पत्नी की हत्या कर टुकड़े खेत में फेंके....सिर, दोनों पैर, एक हाथ बरामद, नोंच रहे थे कुत्ते; बाकी की तलाश जारी

UP: टॉफी दिलाने के बहाने चार साल की मासूम से दरिंदगी, 30 साल का भट्ठा मजदूर बना हैवान

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form