कहते हैं, ‘अपनी प्रॉपर्टी पर किसी और के नाम का बोर्ड’ लगा देखना सबसे दुखद होता है. भुबन बड्याकर भी इन दिनों कुछ इसी तरह का दुख झेल रहे हैं. आपको ये नाम तो याद है ना? ‘भुबन बड्याकर’ वही मूंगफली बेचने वाला, जो अपने कच्चा बादाम गाने से रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गया. या फिर ऐसा कहें कि वो शख्स जिसके गाए गीत पर डांस कर और इसे रीक्रिएट कर कई लोगों ने नाम और पैसा बना लिया.
Bhuban Badyakar: 'काचा बादाम (Kacha Badam)' गाना तो आपको याद ही होगा? साल 2021 में एक मूंगफली बेचने वाले व्यक्ति भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह 'काचा बादाम' गाकर अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे थे। भुबन बादायकर का यह मूंगफली बेचने का अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि वह रातोंरात सोशल मीडिया पर फेमस हो गए थे। केवल इतना ही नहीं इस दौरान भुबन कई टीवी शोज में भी नजर आए थे, जिससे उन्हें काफी कमाई भी हुई थी। भुबन बादायकर ने एक इंटरव्यू में यह तक कह दिया था कि अब उनके पास मूंगफली बेचने का समय नहीं है, क्योंकि अब वह केवल गाड़ियों से घिरे हुए हैं। लेकिन इतनी सफलता पाने के बाद अब भुबन एक बार फिर मुश्किलों में पड़ गए हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। भुबन के हालात यहां तक बिगड़ गए हैं कि अब उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है।
यहां जानें इसकी वजह...
शख्स ने 3 लाख देकर धोखे से खरीद लिए गाने के कॉपीराइट्स
बांग्ला आजतक हुए बीतचीत में भुबन बादायक ने बताया कि अब उनके गाने 'काचा बादाम' पर कॉपीराइट्स आने लगे हैं, जिसकी वजह से वह बहुत बड़ी परेशानी में फंस गए हैं। यही कारण है कि अब भुबन को काम तक मिलना बंद हो गया है। क्योंकि उन्हें एक भी शो नहीं मिल रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी कमाई नहीं हो पा रही है। इस इंटरव्यू के दौरान अपनी बिगड़ी आर्थिक स्थिति का दर्द बयां करते हुए भुबन फूट-फूटकर रोने लगे थे।
ठगी का शिकार हुए भुबन ...
इंटरव्यू के दौरान भुबन बादायकर ने बताया कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। उन्हें गोपाल नाम के एक शख्स ने ठगा है। भुबन ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें गोपाल नाम के एक शख्स ने 3 लाक रुपये दिए और यह विश्वास दिलाते हुए कहा था कि वह 'काचा बादाम' गाने को केवल अपने यूट्यूब पर चलाएगा।
लेकिन बाद में भुबन को पता चला कि गोपाल ने 'काचा बादाम' के कॉपीराइट क्लेम खरीद लिया है, जिसकी वजह से अब जब भी भुबन इस गाने को किसी शो में गाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं तो उस पर कॉपीराइट्स का क्लेम आ जाता है। इंटरव्यू में भुबन ने यह भी बताया कि वह पढ़े-लिखे नहीं है, जिसकी फायदा उठाकर गोपाल नाम के उस शख्स ने उनसे कुछ पेपर पर साइन करवाया था। अब इस मामले में भुबन ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।
सभी जानते हैं कि इस गाने के बाद भुबन को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. वो रातोरात मशहूर हो गए थे. उन्हें खूब शो मिले, जमकर कमाई भी हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपने गांव में घर बनवाने की सोची थी. लेकिन अब मौजूदा हालात फिर से बिगड़ने लगे हैं. उनके घर निर्माण का कामकाज रुक गया है. भुबन को अब चिंता सता रही है कि अगर कॉपीराइट का ये मामला ऐसे ही रहा तो आगे उनका घर कैसे चलेगा. उन्हें फिर रोजी रोटी का संकट हो जाएगा.
उन्होंने कहा- फिलहाल कामकाज नहीं मिल रहा है. अब शो में मैं वो गाना तो गा नहीं पाता. छोटा-मोटा काम करते महीने का कुछ हजार रुपयों की कमाई हो पा रही है. उसी से फिलहाल जीवन चला रहे हैं. मुझे पता नहीं आगे कितने दिन ऐसे चलेगा. ये बताते हुए भुबन भावुक हो गए और रोने लगे.जानकारी के मुताबिक, गोपाल नाम के उस शख्स के खिलाफ अदालत में केस किया गया है. दुबराजपुर थाने के ऑफिसर इंचार्ज का कहना है कि भुवन को एग्रीमेंट के कागजात लेकर कई बार थाने बुलाया गया है. पर वो नहीं आए. अगर वो आते हैं, शिकायत होती है तो फिर जांच शुरू हो जाएगी.