Lok Sabha Election 2024: यूपी में सभी 80 सीटों पर बीजेपी को टक्‍कर देगा सपा गठबंधन, अखिलेश यादव ने बताई मिशन 2024 की रणनीति

 


न्यूज डेस्क:समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीती का खुलासा कर दिया है. उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए शनिवार को आजमगढ़  में कहा कि यूपी की 80 लोकसभा सीट पर सपा अकेले नहीं बल्कि गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.सपा के वरिष्ठ नेता बलराम यादव की पत्नील के निधन के बाद शनिवार को शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का गठबंधन प्रदेश की सभी 80 सीट पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना. उन्होंने कहा कि देश बुलडोजर से नहीं, बल्कि कानून व संविधान से चलना चाहिए.



सपा प्रमुख ने कहा, 'बीजेपी को महंगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता है. सरकार जनता के दुख दर्द को नहीं समझ रही है समाज में खाई पैदा कर रही है.' प्रयागराज शूटआउट में शहीद हुए संदीप निषाद के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि सरकार घटना का खुलासा करेगी. इसके बाद वह उनके घर जाएंगे अभी जाएंगे तो कहेंगे सहानुभूति बटोरने आए हैं. 

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश य़ादव ने कहा, 'जो लोग कहते थे कि मिट्टी में मिला देंगे उनसे पूछिए कि टॉप-10 या टॉप-100 माफियाओं के लिस्ट कब आएगी, कहीं ऐसा ना हो कि बीजेपी लोग भी उसमें आ जाएं.' अखिलेश यादव ने प्रयागराज घटना को सरकार की नाकामी बताया. आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने महंगाई के मुद्दे पर सवाल पूछने पर पत्रकारों को सपा का प्रतिनिधि बताया था. उनके इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह कलाकार हैं. यूट्यूब पर जाकर पत्रकार साथी उनके गाने देखकर मनोरंजन करें उन्हें सीरियसली ना लें.

बता दें सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा), महान दल, अपना दल (कमेरावादी), जनवादी पार्टी आदि के गठबंधन से चुनाव लड़ा था, जिनमें से सुभासपा और महान दल के साथ सपा का गठबंधन टूट चुका है.सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव में किधर रहेंगे, इस सवाल पर यादव ने कहा कि ‘यह वही जानें.’ उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं को कोई नहीं बता सकता है कि वे कहां हैं.


यादव ने पिछले वर्ष समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में सपा की जीत को लेकर बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि ‘बीजेपी ने जो मैनपुरी में हार देखी है, उसका अभी तक आकलन नहीं कर पाए हैं कि वे लोग इतना बुरी तरह क्यों हारे.’

सपा प्रमुख ने कहा कि वे (बीजेपी) इसलिए हारे कि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, महंगाई, रोजगार और कानून व्यवस्था तक किसी का भी जवाब इनके पास नहीं है.

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form