होली से पहले आम जनता को झटका, घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा

 


LPG Price Hike: होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Rate) महंगा हो गया है और आपको घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा मिलेगा. दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 1103 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर मिलेगा. इसका पिछला दाम 1053 रुपये प्रति सिलेंडर था. 



कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है और इसके दाम में 350.50 रुपये की भारीभरकम बढ़ोतरी कर दी गई है. 350.50 रुपये महंगा होने के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं.

घरेलू सिलेंडर के दाम 8 महीने के बाद बढ़े हैं और इससे पहले 1 जुलाई को घरेलू सिलेंडर के दाम में इजाफ देखा गया था. इससे पिछली बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में जुलाई में ही इजाफा हुआ था और उसके बाद से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम तो बढ़े हैं पर घरों में काम आने वाली रसोई गैस के दाम में इजाफा नहीं किया गया था.

12 दिन बैंकों में काम-काज नहीं

मार्च के महीने में बैंकों से जुड़ा कामकाज है, तो फिर आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें. दरअसल, इस महीने होली समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं और कुल 12 दिन Bank Holiday रहेगा. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.  


रेलवे बदलेगा टाइम टेबल 

भारतीय रेलवे मार्च में अपनी कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव करने जा रहा है और इसकी लिस्ट आज जारी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च से हजारों पैसेंजर ट्रेन और 5 हजार मालगाड़ियों का टाइम टेबल बदला जा सकता है.


सोशल मीडिया से जुड़े नियम

मार्च का महीना सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी खास है, क्योंकि उन्हें भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हाल ही में भारत सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है, जो आज 1 मार्च से लागू हो रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब नए नियमों का पालन करना होगा. भड़काऊ पोस्ट पर जुर्माना से लेकर अन्य चेंज देखने को मिलेंगे. 

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form