महाराष्ट्र: स्कूटी से घर जा रही थी लड़की, अचानक फट गई धरती…आया जलजला; देखें CCTV में क़ैद खौफनाक वीडियो



महाराष्ट्र: स्कूटी से घर जा रही थी लड़की, अचानक फट गई धरती…आया जलजला; देखें CCTV में क़ैद खौफनाक वीडियो 

क्या बिना जलजला आए धरती फट सकती है? जवाब आपका ‘नहीं’ होगा। लेकिन यह सच है। महाराष्ट्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अचानक धरती फटते हुए दिख रही है। फिल सड़क पर सैलाब आ गया। एक स्कूटी सवार लड़की बाल-बाल बची।यह घटना महाराष्ट्र के यवतमाल की है। यहां एक अंडरग्राउंड पाइप लाइन अचानक भारी दबाव के चलते फट गई। पाइप से पानी इतनी तेज निकला कि वहां करीब 10 फीट परिधि में जमीन भी फट गई। पूरी सड़क पर पानी बहने लगा।बिलकुल ऐसे जैसे ज्वालामुखी फटता है तो लावा बाहर आता है. यवतमाल के मेंढे चौक के पास अचानक भूमिगत पाइप लाइन फटने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई.


CCTV footage 

                           

ये वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी। सड़क खाली थी, इसलिए वह बेफिक्र नजर आ रही थी। तभी अचानक सड़क फट गई और सैलाब आ गया। लड़की अपनी स्कूटी पर नियंत्रण खो बैठी और वह फिसलकर दूर जा गिरी। लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है। गनीमत रही कि उस वक्त वहां से कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।जानकारी के अनुसार,पानी के पाइपलाइन का काम अमृत योजना के अंतर्गत किया गया था. काम पूरा हो चुका था. अब सवाल यह उठ रहा है कि जमीन के नीचे पाइपलाइन बिछाने का काम स्तरीय तरीके से हुआ है या नहीं? या इससे बड़ा खतरा बाकी है अभी? कहीं ऐसा तो नहीं कि ये तो कुछ भी नहीं, और बहुत कुछ होना है अभी?


More Read;

मिट्टी में मिला देंगे वाले बयान से डरा माफिया अतीक अहमद; बाहुबली की सुप्रीम कोर्ट से अपील- मुझे UP न भेजा जाए

Mafia Atiq Ahmed: कैसे तांगेवाले का लड़का बना पूर्वांचल में खौफ का दूसरा नाम, जानिए माफिया अतीक अहमद के जुर्म की पूरी कहानी...

Chamar Regiment: "द ग्रेट चमार" का बोर्ड देखकर हंसने वाले... "चमार रेजीमेंट" के बारे में अवश्य जान ले...

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form