उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन में तैनात सहायक स्टेशन अधीक्षक लोकेंद्र कर्दम ने पुरानी पेंशन को लेकर एक ट्वीट किया था। यह एक सामान्य बात थी। इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। लेकिन उनके इस ट्विट पर अधिकारियों ने उनसे जवाब तलब कर लिया। उन्हें नोटिस जारी की। अब यह नोटिस ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रही है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले लोकेंद्र कर्दम ने एक ट्विट किया। इसमें लिखा कि 'रंगा बिल्ला ने अपनी पेंशन का इंतजाम अडानी से कर लिया है और कर्मचारियों की पेंशन नौकरी खाकर डकार भी नहीं ली। ओपीएस हमारा अधिकारी है, जिसे हम लेकर रहेंगे।' उनके इस ट्विट का फ्रेट एवं गति शक्ति, आगरा के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के.जी गोस्वामी ने संज्ञान लिया। उन्होंने इसे आपत्तिजनक करार दिया।
तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण
परिचालन प्रबंधक ने लोकेंद्र को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा। लिखा कि, 'आप भारत सरकार के अधीन काम करने वाले एक जिम्मेदार रेल कर्मी हैं। आपकी यह पोस्ट बेहद अशोभनीय और आपत्तिजनक है। आपसे यह पूर्ण अनापेक्षित है। इसलिए तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। कि आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।'
जैसे ही यह ट्विट सामने आया। वायरल हो गया। ट्विटर पर #रंगाबिल्ला ट्रेंड होने लगा। यूजर तरह के सवाल करने लगे। कई यूजरों ने नोटिस को पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'यह रंगा बिल्ला कौन हैं'। किसी ने लिखा कि आखिर एक सरकारी कर्मचारी ने देश में रंगा बिल्ला पर चर्चा करा दी। एक यूजर ने लिखा कि प्रबंधक से पूछा जाना चाहिए कि वह रंगा बिल्ला किसे समझते हैं, जिसमें अडानी से पेंशन की बात लिखी है।
थमाई चार्जशीट
नोटिस और ट्विट वायरल होने पर प्रबंधक के.जी गोस्वामी ने सहायक स्टेशन अधीक्षक को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा। हालांकि कर्दम ने अपना जवाब इससे पहले ही दे दिया। जवाब से असंतुष्ट होकर गोस्वामी ने सोमवार को उन्हें चार्जशीट थमा दी।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ने सहायक स्टेशन अधीक्षक को चार्जशीट सौंप दी है। उनके जवाब देने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। उधर, सहायक स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उनकी आईडी हैक कर किसी ने टिप्पणी की है। इसका साक्ष्य भी उन्होंने विभाग को सौंप दिया है।