MP : छिंदवाड़ा में एक साथ 3 लाड़ली लक्ष्मियों का हुआ जन्म, मां और तीनों बच्चे स्वस्थ


वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के आंकड़ों के मुताबिक भारत जनसंख्या (India population) के मामले में दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले मुल्क चीन (China) को काफी पीछे छोड़ चुका है. वहीं इस बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक साथ तीन बच्चियों के जन्म लिए जाने का अनोखा मामला सामने आया है.छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती इस महिला ने ऑपरेशन के द्वारा एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया जिसमें तीनों ही लड़कियां हैं. तीनों बच्ची और मां दोनों ही स्वस्थ है.

इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली डॉक्टर निधि नर्रे ने बताया कि अस्पताल में गणेश जी मरकाम नामक महिला को भर्ती कराया गया था. जिसको डिप्रेड प्रेगनेंसी अर्तिमा था. जिसका अर्थ यह है कि महिला के पेट में एक साथ दो से अधिक बच्चे थे. हमने डॉक्टरों की टीम बनाकर महिला का ऑपरेशन किया और तीनों बच्चों की सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई.

बता दें कि प्रसव के बाद मां और बेटियां स्वस्थ हैं. एक बेटी का वजन 1 किलो 450 ग्राम, दूसरी का वजन 1 किलो 500 ग्राम और तीसरी बेटी का वजन 1 किलो 700 ग्राम है.

लाखों में एक केस

डॉक्टर ने बताया कि ऐसा केस लाखों में एक बार होते हैं और उनकी जिंदगी का यह दूसरा केस है. बच्चों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा हुआ है, तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं और मां की हालत भी स्थिर है. महिला की यह प्रथम डिलीवरी थी. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया था. हैरानी की बात ये थी कि महिला के पहले से 7 बच्चे हैं, अब कुल मिलाकर उनके 10 बच्चे हो गए.



बेटियों के पैदा होने से खुश हैं परिवार के लोग 

महिला का पति रामेश्वर मरकाम का कहना है कि ये पहली डिलिवरी हुई है. बेटियों के पैदा होने से परिवार में खुशी का माहौल है, वो बेटियों की अच्छी परवरिश करेंगे. डॉ. निधि नर्रे का कहना है कि 27 फरवरी को सुबह पेशेंट गणेशी मरकाम आई थीं. उस समय उन्हें दर्द हो रहा था. जांच में पाया गया कि 8 माह की गर्भवती है. मेडिकल टीम ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. उन्होंने तीन बच्चियों को जन्म दिया. मां और बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. 

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form