Financial Rules Change From 1 March 2023: साल के तीसरे महीने यानी मार्च की शुरुआत के साथ ही आज कई वित्तीय नियमों में बदलाव हुआ है जो आम लोगों की जिंदगी और जेब पर सीधा असर डालेंगे. इसमें एलपीजी सिलेंडर के दाम, बैंक के लोन ट्रेन के समय सारणी, बैंक हॉलिडे जैसे कई महत्वपूर्ण बदलाव शामिल है. आइए जानते हैं इस बारे में.
गौरतलब है कि बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में बढ़ोत्तरी कर दी थी। जिसके बाद कई बैंकों ने MCLR दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। आपको बता दें इसका सीधा असर लोन और ईएमआई पर भी पड़ेगा। जिसके चलते लोन की ब्याज दरें बढ़ सकती है। ईएमआई को बोझ आम जन को परेशान कर सकता है।
एटीएम से नहीं निकलेगा 2000 रुपये का नोट
यदि आप भी एटीएम से निकलने वाले 2000 के मोटे नोट को तुड़वाने के लिए परेशान दिखते हैं तो आपके लिए मार्च का महीना राहत भरा हो सकता है। देश के प्रमुख सरकार बैंक इंडियन बैंक ने एक नया फैसला लिया है जो 1 मार्च से लागू होगा। इसके तहत इंडियन बैंक के एटीएम से ग्राहकों को 2,000 रुपये का नोट नहीं मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को बैंक की ब्रांच में जाना होगा। बैंक ने अपने इस निर्णय के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि ग्राहक एटीएम से 2,000 का नोट निकालने के बाद ब्रांच में आकर उसका फुटकर लेते हैं। इसे रोकने के लिए ये फैसला लिया है।
बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेना महंगा
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट (MCLR) यानी कर्ज की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट या 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बैंक के अनुसार, नई एमसीएलआर दर आज 1 मार्च, 2023 से लागू कर दी गई है. इसके चलते अब बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे और ग्राहकों को ज्यादा EMI देनी होगी. इससे पहले बंधन बैंक ने भी मंगलवार को एमसीएलआर में 16 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था, जो 28 फरवरी से लागू हो गया है.
12 दिन बंद रहेंगे बैंक Bank holiday —
हर महीने आरबीआई RBI द्वारा बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। ऐसे में मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। वो इसलिए क्योंकि इस महीने होली, नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष, रामनवमीं जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। इसलिए आप भी कोई काम करने से पहले यहां छुट्टियों की लिस्ट जरूर चैक कर लें।
रेलवे बदलेगा टाइम टेबल
भारतीय रेलवे मार्च में अपनी कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव करने जा रहा है और इसकी लिस्ट आज जारी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च से हजारों पैसेंजर ट्रेन और 5 हजार मालगाड़ियों का टाइम टेबल बदला जा सकता है.
सोशल मीडिया से जुड़े नियम
मार्च का महीना सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी खास है, क्योंकि उन्हें भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हाल ही में भारत सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है, जो आज 1 मार्च से लागू हो रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब नए नियमों का पालन करना होगा. भड़काऊ पोस्ट पर जुर्माना से लेकर अन्य चेंज देखने को मिलेंगे.