दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर रोडवेज बस और मर्सिडीज कार में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें कार और रोडवेज बस दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में गाड़ी चालक समेत करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास हिंडन पुल पर तेज गति में आ रही मर्सिडीज कार रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मर्सिडीज कार चालक सहित कई अन्य सवारियां भी घायल हो गई है, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Read:गाजियाबाद में गजब का चोर! चोरी के पैसों से करता था गांव का विकास, कराता था गरीब लड़कियों का शादी
हादसे के बाद बस में सवार करीब 15 यात्रियों को भी चोट लगी है। सभी को हल्की चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि रोडवेज बस बृहस्पतिवार दोपहर 1:15 बजे के करीब नोएडा की तरफ से ग्रेटर नोएडा परी चौक की तरफ आ रही थी।
जेपी ग्रीन्स थाना बीटा-2 निवासी राघव गुप्ता आज अपनी मर्सिडीज कार से जा रहे थे। जीरो पॉइंट के निकट हिंडन पुल पर राघव गुप्ता ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मर्सिडीज कार बस के नीचे फंस गई और कई मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद कार हिंडन नदी के पुल से नीचे लटक गई।ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत दिल्ली की तरफ जा रही एक गाड़ी और रोडवेज में टक्कर हो गई। 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है: अशोक कुमार, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा pic.twitter.com/XnEzHeU5Jx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। कार व बस की भिड़ंत के बाद दोनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में राघव गुप्ता व रोडवेज बस में सवार कई सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने क्रेन मंगवा कर क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को हटाकर सड़क किनारे कराया। इस भीषण हादसे की वजह से काफी देर तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा मार्ग पर जाम लगा रहा।हालांकि, 10 से 15 मिनट के अंदर ही यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोडवेज चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
More Read:
Naatu Naatu Song: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग
Fire in Noida: नोएडा में एक कंपनी की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 10 लोगों का रेस्क्यू