Noida Road Accident: बस और मर्सिडीज की जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे; कई घायल

 


दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर रोडवेज बस और मर्सिडीज कार में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें कार और रोडवेज बस दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में गाड़ी चालक समेत करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बता दें कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास हिंडन पुल पर तेज गति में आ रही मर्सिडीज कार रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मर्सिडीज कार चालक सहित कई अन्य सवारियां भी घायल हो गई है, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

More Read:गाजियाबाद में गजब का चोर! चोरी के पैसों से करता था गांव का विकास, कराता था गरीब लड़कियों का शादी

हादसे के बाद बस में सवार करीब 15 यात्रियों को भी चोट लगी है। सभी को हल्की चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि रोडवेज बस बृहस्पतिवार दोपहर 1:15 बजे के करीब नोएडा की तरफ से ग्रेटर नोएडा परी चौक की तरफ आ रही थी।


जेपी ग्रीन्स थाना बीटा-2 निवासी राघव गुप्ता आज अपनी मर्सिडीज कार से जा रहे थे। जीरो पॉइंट के निकट हिंडन पुल पर राघव गुप्ता ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मर्सिडीज कार बस के नीचे फंस गई और कई मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद कार हिंडन नदी के पुल से नीचे लटक गई।

More Read:PAN-Aadhaar Linking: कर लें आधार कार्ड और पेन कार्ड से जुड़ा ये काम, नहीं बाद में चुकाने होंगे 1 हजार से 10 हजार रुपए जुर्माना



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। कार व बस की भिड़ंत के बाद दोनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में राघव गुप्ता व रोडवेज बस में सवार कई सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। 

More Read:Vikram Samvat 2080: हिंन्‍दू कैलेंडर को पंचांग क्‍यों कहते हैं, कभी सोचा है इस पर 'विक्रम संवत' क्‍यों लिखा जाता है?

पुलिस ने क्रेन मंगवा कर क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को हटाकर सड़क किनारे कराया। इस भीषण हादसे की वजह से काफी देर तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा मार्ग पर जाम लगा रहा।हालांकि, 10 से 15 मिनट के अंदर ही यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोडवेज चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

More Read:

Viral News: अस्पताल में मच्छर से परेशान थी गर्भवती पत्नी, पति ने UP पुलिस से मांगी मदद, जानिए फिर क्या हुआ

Naatu Naatu Song: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग

Patna Railway Station: इंटरनेशनल हुआ पटना रेलवे स्टेशन पर अश्लील वीडियो चलने का मामला, अमेरिकी पॉर्न स्टार ने कहा- उम्मीद है मेरी ही फिल्म रही होगी

Gorakhpur: पुलिस की नौकरी नहीं मिली तो युवक ने खरीदी 3000 में वर्दी बन बैठा दरोगा; जानिए फिर क्या हुआ

Fire in Noida: नोएडा में एक कंपनी की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 10 लोगों का रेस्क्यू

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form