Patna Junction Video: पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी पोर्न फिल्म,यात्री हुए शर्मसार; रेलवे अधिकारी ने लिया ये बड़ा एक्शन
पटना:बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन पर 19 मार्च की सुबह प्लेटफॉर्म पर लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक विज्ञापन की जगह अश्लील फिल्म चलने के बाद यात्रियों को शर्मसार होना पड़ा. बताया जा रहा है कि लगभग 3 मिनट तक गंदी वीडियो दर्जनों स्क्रीन पर प्रसारित होता रहा।प्लेटफॉर्म पर महिलाएं और कुछ लोग अपने बच्चों के साथ यात्रा करने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लेकिन अचानक यह घटना हो गई. इससे यात्री आक्रोशित हो गए. आरपीएफ ने तत्काल फोन कर संबंधित एजेंसी को कहकर फिल्म को बंद करवाया. एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया गया है.
हालांकि रविवार को हुई यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. इसके पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. उस समय अधिकारियों को बाद में इसकी जानकारी मिली थी. इस बार तुरंत पता चलते ही रेलवे की ओर से कार्रवाई की गई है.
दरअसल, दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर लगी टीवी से अचानक विज्ञापन के बदले अश्लील फिल्म का प्रसारण होने लगा। जिसके बाद इस बात की सूचना जीआरपी व आरपीएफ को तत्काल दी गई। रेल पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई में देर होते देख आरपीएफ की ओर से तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर अश्लील फिल्म के चलाए जाने की सूचना दी गई। इसे तत्काल बंद करने को कहा गया। फिल्म बंद होने के बाद आरपीएफ की ओर से कंट्रोल समेत तमाम वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
वहीं, इस घटना को लेकर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है। इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित एजेंसी के खिलाफ आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एजेंसी के खिलाफ जुर्माना भी किया जाएगा और उसे हटाते हुए ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही कुछ अधिकारी कहा कहना है कि सुबह 9.56 बजे से 9.59 बजे तक केवल प्लेटफॉर्म संख्या दस पर ही अश्लील फिल्म दिखाए जाने की बात कह रहे हैं। जबकि, यात्रियों ने एक नंबर प्लेटफॉर्म पर भी इसके प्रसारण की जानकारी आरपीएफ व अन्य जगहों पर दी है। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि, गंदी फिल्म कब और कितनी देर चलाई गई।
इधर, आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आखिर किस वजह से और किसने अश्लील वीडियो प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर चलाई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इससे पहले होली के समय भी इस तरह की घटना हुई थी। लेकिन, तब अधिकारियों को इसकी भनक देर से लगी थी।
More Read:
UP: बस्ती में सरसों काटने गई महिला की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव
UP: टॉफी दिलाने के बहाने चार साल की मासूम से दरिंदगी, 30 साल का भट्ठा मजदूर बना हैवान