पटना:पूरे देश में इस समय पटना रेलवे स्टेशन चर्चा का विषय बन गया है। इसकी वजह भी खास है। वहां के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जो देखने को मिला, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल, ट्रेन के इंतजार में बैठे लोगों को स्क्रीन पर अचानक ही एडल्ट वीडियो देखने को मिला। जैसे ही यह वीडियो चला, स्टेशन पर हल्ला मच गया। यह मामला इतना बढ़ गया कि ट्विटर पर #Patna ट्रेंड तक करने लगा।
बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन पर पॉर्न वीडियो चलने का मामला सुर्खियों में है। अमेरिकी पॉर्न एक्ट्रेस केंड्रा लस्ट की प्रतिक्रिया भी इस पर सामने आई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पटना रेलवे स्टेशन पर जो वीडियो चली थी वह उनकी ही होगी।
More Read:शर्मनाक:सहारनपुर में पिता ने दोस्त से करवाया बेटी का बलात्कार, मां ने भी दिया साथ, दोनों गिरफ्तार
केंड्रा लस्ट ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर कैप्शन में ‘इंडिया’ और हैशटैग ‘बिहार रेलवे स्टेशन’ के साथ शेयर की है
इसके बाद तमाम यूजर्स ने रिप्लाइ सेक्शन में ट्वीट करने शुरू कर दिए. कुछ यूजर ने पूछा कि क्या वह क्लिप आपकी थी? इस पर केंद्रा लस्ट ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही है LOL. केंद्रा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. इसे अब तक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन एवं सूचनाओं के प्रसारण की जिम्मेदारी दत्ता कम्युनिकेशन नामक कंपनी को दी गई थी। इस कंपनी को टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाना था। लेकिन उस वक्त कंपनी के कर्मचारी पॉर्न वीडियो देख रहे थे। यही वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर भी प्ले हो गया। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ भी समझ पाते पॉर्न वीडियो चलने की इस घटना से पटना रेलवे स्टेशन और रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद अधिकारियों ने विज्ञापन चलाने वाली कंपनी से संपर्क किया और पॉर्न वीडियो बंद कराया गया।
बता दें कि ऐसी ही एक घटना साल 2017 में दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सामने आई थी। पटना की ही तरह वहाँ भी विज्ञापन के लिए लगाई गई टीवी स्क्रीन पर एक पॉर्न फिल्म चल गई थी। जानकारी सामने आने के बाद दिल्ली मेट्रो ने वीडियो को तुरंत हटा दिया था।
More Read:UP: टॉफी दिलाने के बहाने चार साल की मासूम से दरिंदगी, 30 साल का भट्ठा मजदूर बना हैवान
विज्ञापन होना था प्ले, संबंधित एजेंसी के खिलाफ एक्शन
इधर, पटना जंक्शन के संबंधित अधिकारियों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी के जरिए तुरंत ही इस वीडियो को रुकवाया। तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर इस संबंध में जानकारी ली गई। फिर RPF ने ही दानापुर रेल डिवीजन के अफसरों को इस मामले की सूचना दी। साथ ही संबंधित एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एक्शन का फैसला लिया गया। इसके ऑपरेटर और संबंधित स्टाफ के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।
More Read:Drishti IAS ने नेहा सिंह राठौर के पति के निकाले जाने पर दिया जवाब, जानिए विकास जी ने क्या कहा!!!
पटना रेलवे स्टेशन पर 19 मार्च को अचानक टेलीविजन स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलने लगी. यह देख वहां मौजूद यात्री सकते में आ गए. करीब 3 मिनट तक दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलती रही. इसके बाद यात्रियों ने जीआरपी और आरपीएफ को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद टेलीविजन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क किया गया और फिल्म के प्रसारण को रोका गया. इस संगीन मामले के सामने आने के बाद जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. इस एजेंसी को रेलवे ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है.
More Read:
Naatu Naatu Song: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग